7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट का हाथ थामे दिखे आमिर खान, मकाऊ में साथ बिताया खास वक्त

Aamir Khan Gauri Spratt Video: आमिर खान का नया वीडियो सामने आया है। इसमें वो अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान आमिर ने गौरी का हाथ भी थामा हुआ है। 

2 min read
Google source verification

Aamir Khan Gauri Spratt Video: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। अब आमिर खान और उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फेस्टिवल का है, जहां आमिर और गौरी एक-दूसरे का हाथ थामे दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें: तलाक के 6 साल बाद इमरान खान ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों टूटी शादी, GF को लोग कहते थे होमव्रेकर

गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट संग दिखे मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान 

इस वीडियो में आमिर खान काले रंग के कुर्ते और शॉल में नजर आए, वहीं गौरी ने सिंपल साड़ी पहन रखी थी। दोनों का लुक काफी सादगी भरा था। इस वीडियो में उनके साथ कॉमेडियन शेन टेंग और मा ली भी दिखाई दिए। लेकिन सबकी नजरें आमिर और गौरी की केमिस्ट्री पर ही टिकी रहीं।

आमिर खान ने कब बताया था गौरी के साथ रिलेशनशिप का सच 

आमिर खान ने पिछले महीने अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर मीडिया से बात करते हुए इस रिश्ते को सार्वजनिक किया था। तब उन्होंने कहा थ-"गौरी मेरी जिंदगी में बहुत खास हैं और हम इस रिश्ते को गंभीरता से ले रहे हैं।"

यह भी पढ़ें: Irrfan Khan जिंदा होते तो उनके साथ क्या करना चाहते बेटे बाबिल खान? किया दिल छू लेने वाला कमेंट

इससे पहले आमिर का नाम फातिमा सना शेख के साथ भी जुड़ चुका है, जो उनकी फिल्म दंगल की को-एक्टर थीं। उनकी दो शादी हो चुकी है। एक रीना दत्ता से और दूसरी किरण राव से।

शादी की कोई जल्दी नहीं

आमिर फिलहाल तीसरी शादी करने के मूड में नहीं हैं। उनका कहना है कि वो गौरी के साथ जीवन बिताना चाहते हैं, लेकिन शादी की कोई जल्दबाजी नहीं है। जहां एक ओर आमिर की लव लाइफ सुर्खियों में है, वहीं वो वर्क फ्रंट पर भी काफी बिजी हैं।

आमिर खान की आने वाली फिल्म

उनकी आने वाली मूवी ‘सितारे जमीन पर’ की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और फिल्म 2025 में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वो सनी देओल की फिल्म ‘लाहौर 1947’ को प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसकी शूटिंग खत्म हो चुकी है और अब पोस्ट-प्रोडक्शन चल रहा है।