9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG! पहली बार साथ आए आमिर- करण, करने जा रहे इस शख्स की बाॅयोपिक पर काम

सुपरस्टार आमिर खान और इंडस्ट्री के पॅापुलर निर्देशक करण जौहर पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jul 10, 2018

karan johar and aamir khan

karan johar and aamir khan

बॅालीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार आमिर खान और इंडस्ट्री के पॅापुलर निर्देशक करण जौहर पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं। दोनों मिलकर ओशो की बायोपिक पर काम कर सकते हैं। जी हां, खबरों के मुताबिक करण और आमिर ने साथ काम करने का फैसला किया है। ओशो की बायोपिक के लिए आमिर खान को साइन किया गया है।

इस फिल्म को करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन और आमिर खान की प्रोडक्शन हाउस साथ मिल कर प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म को शकुन बत्रा डायरेक्ट करेंगे जो कि इससे पहले 'कपूर एंड सन्स' डायरेक्ट कर चुके हैं। वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब आमिर किसी बॅायोपिक में नजर आया हो। इससे पहले वह गीता फोगाट की बायोपिक 'दंगल' में काम कर चुके हैं।

सलमान की फिल्म 'भारत' से पहले इस फिल्म से बॅालीवुड में कमबैक करेंगी प्रियंका चोपड़ा

हाल में एक फिल्म से जुड़े शख्स ने जानकारी देते हुए कहा,'आमिर खान बहुत एक्साइटेड हैं कि उनके पास ऐसी स्क्रिप्ट आई है। उन्होंने हां कह दी है और वो जल्द इसकी तैयारी भी शुरू कर देंगे। एक ही इंडस्ट्री में रहने के बावजूद करण और आमिर ने साथ में कभी काम नहीं किया है। ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के बाद इस फिल्म की अनाउंसमेंट हो सकती है।'

संजय लीला भंसाली की फिल्म ठुकराने वाली खबर को ऋतिक ने बताया FAKE! ट्विटर पर मीडिया से हुए नाराज

Shahid kapoor, kartik aryan, dia mirza, ranbir kapoor and Karan Johar at IIFA 2018 press conference 😊 . . #shahidkapoor #kartikaaryan #diamirza #ranbirkapoor #karanjohar #iifa #iifa2018 #delhipressconference #bollywood #filmydangal

A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on

गौरतलब है कि आमिर इन दिनों फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग कर रहे हैं। चर्चा है जल्द ही वह अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ में काम कर सकते हैं। यह फिल्म 1000 करोड़ के बजट में बनेगी और आमिर खान इसमें कृष्ण का रोल प्ले करेंगे। इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है। आमिर का पुराना रिकॉर्ड देखा जाए तो वह फिल्म में अपने किरदार के लिए काफी मेहनत करते हैं। जाहिर है उन्हें भगवान श्रीकृष्ण के रूप में ढलने के लिए भी काफी मेहनत करनी पड़ेगी।