27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आमिर खान ने खून से लिखा था पहली पत्नी रीना दत्ता को लव लेटर, बेहद खास थी एक्टर की लव लाइफ

अभिनेता आमिर खान जितना अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। उतनी ही वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। चलिए जानते हैं उनके पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प बातें…

2 min read
Google source verification

image

Manisha Verma

Apr 18, 2022

aamir khan and reena dutta marriage anniversary love life divorce reas

aamir khan and reena dutta marriage anniversary love life divorce reas

बाॅलीवुड अभिनेता आमिर खान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपनी सुपरहिट फिल्मों से उन्होने लाखों लोगों को अपना दिवाना बनाया हैं। आज के जमाने में उन्हें किसी पहचान की जरुरत नहीं हैं। लेकिन आमिर खान की पर्सनल लाइफ भी काफी लाइमलाइट में रही है। अभिनेता ने दो शादियां कीं। उनकी पहली शादी रीना दत्ता से 18 अगस्त साल 1986 को हुई थी। एक समय था जब दोनों एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे लेकिन दोनों तलाक लेकर अलग हो चुके हैं।

बता दे कि अगर आज आमिर खान और रीना दत्ता साथ होते, तो दोनों अपनी 36वीं वेडिंग एनिवर्सरी एक साथ सेलिब्रेट कर रहे होते। आज हम आपको इस मौके पर आमिर खान और रीना दत्त की खूबसूरत लव स्टोरी के बारे में बताते हैं। जिसे शायद ही आप जानते होगे। चलिए जानते हैं दोनो से जुडे बेहद खास बाते...

बता दे कि आमिर खान और रीना दत्ता ने 80 के दशक में लव मैरिज की थी। कहा जाता है कि आमिर खान और रीना दत्ता पड़ोसी थे। दोनों का घर आसपास था और आमिर खान को रीना दत्ता से पहली नजर वाला प्यार हो गया था। आमिर ने रीना दत्ता से अपने प्यार का इजहार भी काफी अनोखे अंदाज में किया था। उन्होंने खून से एक लव लेटर लिखकर अपने प्यार का इजहार किया था।

हालांकि, रीना आमिर की इस हरकत से भड़क गए थीं। लेकिन धीरे-धीरे रीना भी आमिर से प्यार करने लगीं। इसके बाद दोनों ने 18 अप्रैल 1986 को गुपचुप तरीके से शादी की थी।आमिर खान और रीना दत्ता एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे। शादी के बाद दोनों इरा खान और जुनैद खान के माता-पिता बने।

शादी के कुछ समय बाद आमिर खान की दूसरी अभिनेत्रियों के साथ लिंकअप की खबरें आई थीं, जिस वजह से आमिर और रीना के रिश्ते में तनाव शुरू हो गया। इस तनाव की वजह से ही आमिर और रीना की शादी तलाक तक पहुंच गई। दोनों साल 2002 में तलाक लेकर हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो गए। तलाक के बाद वह कभी कभार अपनी पहली पत्नी से मिलते हुए भी दिखे।

यह भी पढ़ें- जूते चुराई में सालियों ने मांगे 11.5 करोड़, जाने Ranbir Kapoor ने कितने दिए