26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aamir Khan ने पत्नी संग अपने असिस्टेंट Amos Paul को दी अंतिम विदाई, Rani Mukerji भी पहुंची.. देखें फोटो और वीडियो

आमिर खान (Aamir Khan) के असिस्टेंट आमोस पॉल (Amos Paul) का निधन अंतिम संस्कार में पत्नी किरण राव (Kiran Rao) संग पहुंचे आमिर खान 25 साल से आमिर के साथ आमोस पॉल करते आ रहे थे काम

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

May 13, 2020

आमिर खान (Aamir Khan) के असिस्टेंट अमोस पॉल का निधन

आमिर खान (Aamir Khan) के असिस्टेंट अमोस पॉल का निधन

नई दिल्ली | बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) के 25 साल से असिस्टेंट रहे आमोस पॉल (Amos Paul) का मंगलवार को हार्ट अटैक (Heart Attack) से निधन हो गया। आमिर ने उन्हें मुंबई के होली फैमिली हॉस्पिटल में भर्ती कराया था लेकिन वो बच नहीं सके। आमिर और उनके परिवार को आमोस ने निधन से गहरा सदमा लगा है क्योंकि वो 25 साल से उनको असिस्ट कर रहे थे और फैमिली के काफी करीब थे। बुधवार को आमिर पत्नी किरण राव (Kiran Rao) संग आमोस के अंतिम संस्कार में पहुंचे और उन्हें विदाई दी। कई फोटो और वीडियोज़ सामने आए हैं जिसमें आमिर पत्नी किरण के साथ नजर आ रहे हैं।

वूम्पला ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर आमोस के अंतिम विदाई के फोटो और वीडियो शेयर किए हैं जो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। बॉलीवुड से भी कई सेलेब्स आमोस के निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं।

View this post on Instagram

😢😢 Aamir khan at the last rites of Amos Paul... his longtime assistant and Man Friday... with Kiran Rao and his sister at the Sewri Christian Cemetery... RIP Amos 🙏🙏 FOLLOW 👉 @voompla INQUIRIES 👉 @ppbakshi . #voompla #bollywood #aamirkhan #kiranrao #bollywoodstyle #bollywoodfashion #mumbaidiaries #delhidiaries #indianactress #bollywoodactress #bollywoodactresses

A post shared by Voompla (@voompla) on

लॉकडाउन के नियम का पालन करते हुए आमोस के अंतिम संस्कार में 25 लोगों को मौजूद रहने की अनुमति मिली जिसमें आमिर और किरण भी शामिल हुए। वहीं आमिर के अलावा रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) भी आमोस के अंतिम दर्शन (Amos Paul Funeral) के लिए पहुंची। बता दें कि आमोस रानी मुखर्जी के भी असिस्टेंट रह चुके थे। आमोस का अंतिम संस्कार मुंबई के शिवड़ी इलाके में किया गया।

आमोस के अचानक निधन से आमिर के परिवार को बड़ा झटका लगा है। आमिर की कामयाबी और सफलता के पीछे आमोस का हाथ माना जाता है। यहां तक कि उन्हें आमिर की परछाई कहा जाता था, वो उनके परिवार के सदस्य से कम नहीं थे। जानकारी के मुताबिक, आमिर और किरण बेहद दुखी हैं और उन्होंने कहा कि उनके परिवार के लिए ये बहुत बड़ी क्षति है।