
आमिर खान और अक्षय कुमार।
Aamir Khan clash with Akshay Kumar: 11 अगस्त को एक साथ रिलीज हुईं 'गदर 2' और 'OMG 2' की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है। अक्षय कुमार के सनी देओल से इस जबरदस्त बॉक्स ऑफिस क्लैश के बाद उनका आमिर खान की फिल्म से भिड़ंत हो सकती है। ये भिड़ंत हालांकि इस साल नहीं अगले साल होगी।
अगले साल क्रिसमस पर होगी भिड़ंत!
अक्षय कुमार की वेलकम-3 के लिए मेकर्स ऐलान कर चुके हैं कि फिल्म को 2024 में क्रिसमस पर रिलीज किया जाएगा। वेलकम के तीसरे पार्ट का नाम वेलकम टू जंगल होगा। फिल्म में लंबे समय बाद अक्षय और रवीना की जोड़ी फिर से दिखेगी। साथ ही फिल्म में संजय दत्त, अरशद वारसी, सुनील शेट्टी, दिशा पटानी और जैकलीन फर्नांडीज भी नजर आएंगे।
फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने मंगलवार को आमिर खान की नई फिल्म के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि आमिर एक फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग जनवरी 2024 में शुरू होगी और इसे अगले साल क्रिसमस पर, 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी। आमिर खान प्रोडक्शंस तले बन रही फिल्म का नाम अभी तय नहीं है।
वेलकम मेकर्स पहले ही 2024 के क्रिसमस पर फिल्म रिलीज करने की बात कह चुके हैं। आमिर खान भी क्रिसमस पर फिल्में रिलीज करते रहे हैं और फिर से ऐसा ही चाहते हैं। ऐसे में साफ है कि अगर ये दोनों फिल्में एक साथ रिलीज होती हैं तो ये बहुत बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश होगा।
Updated on:
29 Aug 2023 07:46 pm
Published on:
29 Aug 2023 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
