scriptAamir Khan cried after reading ex wife reena dutta letter | जब अपनी एक्स वाइफ का लेटर पढ़कर रो पड़े थे आमिर खान | Patrika News

जब अपनी एक्स वाइफ का लेटर पढ़कर रो पड़े थे आमिर खान

locationनई दिल्लीPublished: Jun 15, 2021 12:29:03 pm

Submitted by:

Sunita Adhikari

आमिर खान की फिल्म 'लगान' को 20 साल पूरे हो चुके हैं। आमिर के कहने पर उनकी पहली रीना दत्ता प्रोड्यूसर बनीं। अब फिल्म की सबसे अच्छी याद के बारे में बात करते हुए बताया कि वह रीना का लेटर पढ़कर खूब रोए थे।

aamir_khan.jpg
Aamir Khan Reena Dutta
नई दिल्ली। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। लेकिन उनके लिए फिल्म 'लगान' काफी स्पेशल है। इस फिल्म को रिलीज हुई 20 साल हो चुके हैं। ये आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी पहली फिल्म थी। इस फिल्म ने उस वक्त सफलता के कई आयाम कायम किए थे। आमिर के साथ ही इस फिल्म को आशुतोष गोवारिकर ने प्रोड्यूस किया था। 'लगान' को ऑस्‍कर की 'बेस्‍ट फॉरेन लेंग्‍वेज फिल्‍म' का नोम‍िनेशन भी म‍िला था। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर खान अपनी दूसरी पत्नी किरण राव के नजदीक आए थे। लेकिन आमिर ने खुलासा किया था कि उनके लिए इस फिल्म से जुड़ी सबसे खूबसूरत याद उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता का लेटर था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.