
Ira Khan
नई दिल्ली | बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) पिछले दिनों अपने डिप्रेशन को बेबाकी से बताने के लिए सुर्खियों में थीं। इरा ने बताया था कि पिछले कुछ सालों से अवसाद से ग्रस्त हैं और इसके लिए उनका इलाज चल रहा है। इरा के फैंस और कई लोगों के लिए ये बात बेहद शॉकिंग भरी थी कि आमिर खान की बेटी डिप्रेशन (Depression) की शिकार हैं। हालांकि उनके फैंस ने हिम्मत की जमकर तारीफ की थी वहीं कई लोग उनके डिप्रेशन का कारण भी जानना चाहते थे। अब इरा ने सोशल मीडिया पर पीले कलर की बिकिनी में फोटो शेयर की है।
इरा खान ने अपने इंस्टाग्राम पर बोल्ड तस्वीर शेयर की है। उन्होंने पीले कलर की बिकिनी में फोटोज शेयर की है जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। इरा की तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आ रही हैं। कुछ ही देर में इरा की फोटोज पर ढेरों कमेंट्स आने शुरू हो गए। इरा ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा- मुझे बहुत काम है। सोशल मीडिया पर कमिटमेंट्स को लेकर लेकिन बहुत जल्द ये बेहतर होगा। कभी-कभी खुद के लिए आपको एक ब्रेक की जरूरत होती है। अपने लिए। सबसे पहले आपको खुद की खुद से कमिटमेंट्स पूरी करनी होती हैं। और अब मैं काम पर वापस आ गई हूं। इंतजार करने के लिए धन्यवाद।
बता दें कि इरा खान आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्त की बेटी हैं। आमिर ने रीना से तलाक लेने के बाद साल 2005 में किरण रॉव से शादी कर ली। रीना दत्त के दो बच्चे इरा और जुनैद हैं। इन दोनों ही बच्चों की देखभाल और परवरिश रीना ने ही की है।
Published on:
07 Dec 2020 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
