script

‘रंग दे बसंती’ में रोल ऑफर करने आमिर गए थे ऋतिक रोशन के घर, कहा-फिल्म अच्छी है, कर ले’

locationमुंबईPublished: Aug 04, 2021 08:09:55 pm

फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का हर किरदार बेहद अलग था और दर्शकों ने हर किरदार को पसंद किया। मूवी बेहद पॉपुलर हुई। इस फिल्म में करण सिंघानिया का रोल कई बड़े स्टार्स को आफर किया गया, लेकिन किसी ने हां नहीं की। निर्देशक ने आमिर खान को ऋतिक रोशन की खुशामद करने के लिए उनके घर भी भेजा। आमिर ने कहा था,’फिल्म अच्छी है, कर ले’। पर वे नहीं माने। बाद में ये रोल साउथ एक्टर सिद्धार्थ ने किया।

rang_de_basanti_role.png

मुंबई। निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ को रिलीज हुए 15 साल हो चुके हैं। आमिर खान, शरमन जोशी, सिद्धार्थ, सारा अली खान, कुणाल कपूर और आर माधवन की प्रमुख भूमिकाओं वाली इस फिल्म ने बॉक्स आफिस पर धूम मचा दी थी। आमिर सहित फिल्म के सभी कलाकारों की पॉपुलैरिटी कई गुना बढ़ गई थी। क्या आप जानते हैं कि फिल्म के किरदार करण सिंघानिया जो सिद्धार्थ ने प्ले किया, इसे पहले ऋतिक रोशन सहित कई बड़े स्टार्स को ऑफर किया गया था। इस बात का खुलासा मेहरा ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘द स्ट्रेंजर इन द मिरर’ में किया है।

फरहान, अभिषेक से लेकर ऋतिक तक को दिया ऑफर
राकेश ओमप्रकाश मेहरा अपनी किताब में लिखते हैं कि इस मूवी में करण सिंघानिया के रोल के लिए फरहान अख्तर, अभिषेक बच्चन से लेकर ऋतिक रोशन तक को अप्रोच किया गया था, लेकिन हर फेमस ऐक्टर ने इस रोल को करने से मना कर दिया था। मैंने पहली बार फरहान अख्तर को इसकी पेशकश की थी। उस समय तक उन्होंने किसी फिल्म में एक्टिंग नहीं की थी। वे सम्मानित युवा डायरेक्टर्स में से एक थे। इसलिए जब मैंने उन्हें इस रोल के लिए ऑफर किया तो वे हैरान हो गए थे। जब मैंने अभिषेक को किरदार के बारे में बताया, तो उसने भी मुझे मना कर दिया था।’

यह भी पढ़ें

जब ऋतिक रोशन के चलते अक्षय कुमार ने आमिर खान को दिया खुद का अवॉर्ड

यह भी पढ़ें

ऋतिक रोशन संग फिल्म कर चुकी हैं मनोज बाजपेयी की पत्नी, अब लाइमलाइट से दूर


आमिर को भेजा ऋतिक के घर
मेहरा ने अपनी किताब में बताया है कि ऋतिक से रोल के बारे में बात करने के लिए आमिर खान को भेजा गया था। वे लिखते हैं,’ मैंने आमिर से इस बारे में बात की और कहा कि आप ही करण सिंघानिया के रोल के लिए ऋतिक से बात करें। आमिर, ऋतिक के घर गए और कहा कि ‘फिल्म अच्छी है, कर ले’। लेकिन ऋतिक ने बात नहीं मानी। आखिरकार महीने भर पहले साउथ स्टार सिद्धार्थ को साइन किया गया। हमने उनकी फिल्म ‘बॉयज’ देखी थी। फिल्म के सभी कलाकारों के योगदान की वजह से हम इतनी शानदार फिल्म बनाने में कामयाब हो पाए।’

ट्रेंडिंग वीडियो