22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aamir Khan के मराठी ‘गुरु’ Suhas Limaye का निधन, एक्टर ने लिखा इमोशनल पोस्ट

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) के मराठी टीचर सुहास लिमये (Suhas Limaye) का निधन, सुहास कई दिनों से हृदय धमनी रोग (Coronary Heart Disease) से जूझ रहे थे। सुहास लिमये (Suhas Limaye) मराठी के साथ-साथ संस्कृत के भी अच्छे जानकार थे  

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Sep 03, 2020

aamir_khan.jpg

Aamir Khan

नई दिल्ली। बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट की पहचान बनाने वाले आमिर खान (Aamir Khan) के मराठी टीचर सुहास लिमये (Suhas Limaye) का निधन हो गया है। अपने गुरू के निधन के बाद एक्टर ने अपना दुख जाहिर करते हुए सुहास को श्रद्धांजलि दी है।

Rakul Preet ने बिखेरे हुस्न के जलवे, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे दीवाने!

उन्होंने ट्विटर पर अपने टीचर के निधन के बारे में लिखा कि 'मैं यह जानकार काफी दुखी हूं कि मेरे मराठी सर मिस्टर सुहास लिमये का निधन हो गया है। सर, आप बेस्ट टीचर्स में से एक थे। मैंने आपके साथ बिताए हर पल को एंजॉय किया।

आमिर Aamir Khan) ने उन्हें याद करते हुए आगे लिखा, आपके साथ बीताए 4 साल बहुत कमाल के रहे थे। हर पल हमने खूब जिया था वो सारे पल अब भी मेरे जहन में कैद है। वे यादें मैं हमेशा सम्बाल के रखूगा। उन्होंने आगे लिखा कि, आपने मुझे बस मराठी ही नहीं सिखाई बल्कि तमाम अन्य चीजें भी सिखाई हैं..शुक्रिया..आपको हमेशा दिल से याद करूंगा।

जानें किन तरीकों से भारत में हथियारों की स्मगलिंग करता है पाकिस्तान ?

बता दें सुहास का आज मुंबई के सैफी हॉस्पिटल में निधन हो गया। सुहास कई दिनों से हृदय धमनी रोग (Coronary Heart Disease) से जूझ रहे थे। सुहास लिमये (Suhas Limaye) मराठी के साथ-साथ संस्कृत के भी अच्छे जानकार थे। वे लोगों के ऑनलाइन मराठी भाषा की क्लास देते थे। बॉलीवुड के कई लोगों ने उनसे मराठी सीखा है।

इंसान के Immune system ने खत्म कर दिया HIV संक्रमण, दुनियाभर के डॉक्टर हैरान!

वहीं आमिर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chaddha) की शूटिंग में व्यस्त हैं। अभी कुछ दिनों पहले फिल्म की शूटिंग के लिए तुर्की (Turkey) गए थे। 15 अगस्त के दिन आमिर खान (Aamir Khan) ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप अर्दोगान की पत्नी और देश की प्रथम महिला अमीन अर्दोगान (Emine Erdogan) से मुलाकात भी की थी। जिसके बाद भारत में इसको लेकर विवाद भी हुआ था।