20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठाकरे: शिवसेना की धमकी पर बाकी फिल्मों ने बदली रिलीज डेट! इसपर आमिर खान ने कही ये बड़ी बात, जानकर हैरान रह जाएंगे…

शिवसेना के अध्यक्ष ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि 25 जनवरी जिस दिन 'ठाकरे' रिलीज हो रही है उस दिन कोई भी और फिल्म रिलीज नहीं होगी। अब इसपर आमिर खान का बयान सामने आया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 05, 2019

aamir-khan-on-producers-avoiding-clash-with-thackeray-movie

aamir-khan-on-producers-avoiding-clash-with-thackeray-movie

बॅालीवुड एक्टर नवाजुद्दिन सिद्दीकी की फिल्म 'ठाकरे' का ट्रेलर हाल में रिलीज हुआ है। यह फिल्म shivsena party के प्रमुख Bal thackeray की जिंदगी पर आधारित है। तभी से फिल्म को लेकर राजनीतिक खींच-तान शुरू हो गई हैं। हाल में सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ सीन काटने का आदेश दिए थे जिसपर शिवसेना सांसद संजय राउत जिन्होंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट और निर्देशन पर काम किया है, उन्होंने सीन काटने से साफ इनकार कर दिया। अब 'ठाकरे' की रिलीज डेट को लेकर खबरें आ रही हैं।

बता दें शिवसेना के अध्यक्ष ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि 25 जनवरी जिस दिन 'ठाकरे' रिलीज हो रही है उस दिन कोई भी और फिल्म रिलीज नहीं होगी। इसके बाद से कई फिल्मों ने अपनी रिलीज डेट बदल दी है। ईमरान हाशमी की फिल्म 'चीट इंडिया' भी इन फिल्मों में शामिल है। हाल में जब इस बारे में बॅलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान से पूछा गया तो उन्होंने एक चौंका देने वाला बयान जारी किया।

मीडिया संग बातचीत के दौरान हाल में आमिर से पूछा गया कि बाकि फिल्मों की रिलीज डेट बदलना कितना सही है । इसपर आमिर ने जवाब दिया, 'महाराष्ट्र में बालासाहेब से बड़ा स्टार और कोई नहीं है। हर एक प्रड्यूसर अपनी फिल्म एक खास दिन रिलीज करना चाहता है। साथ ही वो इस बात का ध्यान रखता है कि उसकी फिल्म का क्लैश किसी बड़ी फिल्म से न हो। अब क्योंकि बालासाहेब से बड़ा स्टार महाराष्ट्र में कोई नहीं है तो जाहिर है उस दिन अपनी फिल्म रिलीज करना बेवकूफी होगी। इसलिए ये कोई चौंकने वाली बात नहीं है कि कई फिल्मों ने अपनी रिलीज डेट बदली।'

'महाराष्ट्र में हर कोई बाला साहेब की फिल्म देखना चाहता है। तो जाहिर है कि कोई और प्रड्यूसर इस दिन अपनी फिल्म रिलीज नहीं करेगा। ' बता दें भले ही बाकी फिल्मों ने अपनी रिलीज डेट बदल दी हो, पर कंगना रनौत ने अपनी 'मणिकर्णिका' की रिलीज डेट वही रखी है।