18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आमिर खान की आॅन स्क्रीन बेटी का यह वीडियो हुआ वायरल, आपने देखा क्या

फिल्म दंगल में सान्या मल्होत्रा ने बबीता कुमारी का किरदार निभाया था

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jan 04, 2018

Sanya Malhotra

Sanya Malhotra

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'दंगल' की अभी तक भी लोग चर्चा करते हैं। ऐसे में इस फिल्म में उनकी बेटियों को भी नहीं भूल सकते। बता दें कि 'दंगल' बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई। इस फिल्म में आमिर खान की बेटियों का किरदार फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, जायरा वसीम ने निभाए थे। इस फिल्म के बाद इन तीनों ने भी काफी सुर्खियां बटोरी। फिल्म दंगल में सान्या मल्होत्रा ने बबीता कुमारी का किरदार निभाया था। जहां जायरा दंगल के बाद आमिर के साथ सीक्रेट सुपरस्टार फिल्म में नजर आई तो फामिता सना उनकी आगामी फिल्म ठग्स आॅफ हिंदुस्तान में नजर आने वाली हैं। सान्या मल्होत्रा दंगल के बाद आमिर की किसी फिल्म में नजर नहीं आई लेकिन फिर भी वे काफी सुर्खियां बटोर रही है। सान्या कोरियोग्राफर बन गई हैं और उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो रहे हैं। सान्या सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। सान्या अपने डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। अभी हाल ही में सान्या ने अपना एक डांस वीडियो आपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। उनका यह डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को 1.1 लाख इंस्टाग्राम व्यूज मिल चुके हैं।

सान्या के इस डांस वीडियो पर काफी कमेंट भी आ रहे हैं, जिनमें लोग उनके डांस की तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि पिछले दिनों सान्या ने 'दंगल' को-स्टार फातिमा के साथ एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें दोनों जमकर थिरकती नजर आई थीं। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रहा था। बता दें हाल ही में उन्होंने रितेश बत्रा की 'फोटोग्राफर' की शूटिंग खत्म की है। इसके बाद वे फिल्म 'बधाई' में आयुष्मान के साथ नजर आएंगी। गौरतलब है कि साल 2016 में आमिर खान स्टारर फिल्म 'दंगल' में बबीता कुमारी के किरदार निभाकर सान्या लाइमलाइट में आई थी।


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग