scriptAamir Khan ने ठुकरा दिया था फ्रीडम फाइटर वाला रोल, इस एक्टर ने किया और जीता नेशनल अवॉर्ड | Aamir Khan Refused To Play Indian Freedom Fighter Role Later Ajay Devgn Got National Award | Patrika News
बॉलीवुड

Aamir Khan ने ठुकरा दिया था फ्रीडम फाइटर वाला रोल, इस एक्टर ने किया और जीता नेशनल अवॉर्ड

Aamir Khan Rejected This Movie: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने एक फ्रीडम फाइटर का रोल रिजेक्ट कर दिया था मगर बाद में उस रोल के लिए एक्टर को नेशनल अवॉर्ड मिला था।

मुंबईMay 06, 2024 / 03:42 pm

Jaiprakash Gupta

Aamir Khan Rejected This Movie
Aamir Khan Rejected This Movie: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने अपने करियर में कई फिल्में की हैं, लेकिन बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड नहीं जीत पाए। उन्होंने एक मूवी रिजेक्ट कर दी थी जिसे बाद में ये अवॉर्ड मिला जिसका आज भी उन्हें मलाल होगा।
इस मूवी में उनको एक फ्रीडम फाइटर का रोल ऑफर हुआ था। ये स्वतंत्रता सेनानी कोई और नहीं शहीद भगत सिंह (Bhagat Singh) थे। इनका रोल मूवी में डायरेक्टर राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) ने ऑफर किया था। उन्होंने द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) में इस बात का खुलासा किया था।
कौन हैं Heeramandi के ‘उस्ताद जी’ जिन्होंने लूट ली महफिल? ऐश्वर्या राय-आलिया भट्ट के साथ भी किया है काम

आमिर खान ने क्यों फिल्म रिजेक्ट की थी?

ये फिल्म थी ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ (The Legend of Bhagat Singh)। इसके लिए पहले उन्हें ही राजकुमार संतोषी ने अप्रोच किया था। मगर आमिर खान ने कहा कि वो किसी यंग एक्टर को लें इस रोल के लिए। वो उस वक्त 40 के होने जा रहे थे, इसलिए उन्होंने सोचा कि ये रोल उनके लिए सही नहीं होगा।
यह भी पढ़ें Ajay Devgn के साथ लॉन्च हुई थी ये एक्ट्रेस, अब बनेंगी उनकी मां! 3 साल पहले कर दिया था इंकार

अजय देवगन ने जीता था नेशनल अवॉर्ड

तब राजकुमार संतोषी ने ये रोल अजय देवगन (Ajay Devgn) को दे दिया। उस वक्त वो 33 साल के थे। इस फिल्म में अजय देवन को भगत सिंह के रोल में काफी पसंद किया गया। इसके लिए अजय देवगन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला।
यह भी पढ़ें

‘हीरामंडी’ की एक्ट्रेस ने निभाया लीड रोल, फिल्म ने जीते 9 फिल्मफेयर अवॉर्ड, आमिर-शाहरुख खान ने ठुकराई

द लीजेंड ऑफ भगत सिंह की स्टारकास्ट

the legend of bhagat singh
बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi
यही नहीं इस फिल्म ने बेस्ट फीचर फिल्म इन हिंदी का भी नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया था। इसमें सुशांत सिंह, अमृता राव, अखिलेंद्र मिश्रा, फरीदा जलाल, राज बब्बर जैसे सितारे थे। 2002 में रिलीज हुई इस मूवी को रमेश तौरानी टिप्स इंडस्ट्रीज ने प्रोड्यूस किया था। 

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / Aamir Khan ने ठुकरा दिया था फ्रीडम फाइटर वाला रोल, इस एक्टर ने किया और जीता नेशनल अवॉर्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो