
sanjay dutt and Aamir khan
राजकुमार हिरानी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'संजू' को लेकर काफी चर्चाओं में है। अपने 18 साल के फिल्मी कॅरियर में महज 4 फिल्में देने वाले डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की बतौर निर्देशक ये पांचवी फिल्म है।
सलमान खान की 'रेस 3' के बाद यह फिल्म रिलीज होगी। इस दौरान फिल्म से जुड़े कई मजेदार किस्से सामने आ रहे हैं। हाल में राजकुमार हिरानी ने फिल्म में सुनील दत्त के रोल को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि पहले वो इस रोल के लिए आमिर खान को कास्ट करना चाहते थे लेकिन आमिर खान ने इस किरदार के लिए मना कर दिया।
दंगल के कारण आमिर ने कहा 'नो'
हिरानी अपनी पिछली 4 फिल्मों में से 2 फिल्में संजय दत्त के साथ तो 2 फिल्में आमिर खान के साथ कर चुके है। अपनी इस पांचवी फिल्म के लिए भी उन्होंने आमिर खान के साथ काम करने की इच्छा जताई थी और उन्हें रोल भी ऑफर किया था। आमिर खान खुद भी ये किरदार करना चाहते थे लेकिन फिर उन्होंने इसके लिए मना कर दिया। हिरानी ने कहा 'आमिर मेरे दोस्त हैं। मैं जो भी स्क्रिप्ट लिखता हूं। उनके पास जरूर लेकर जाता हूं। जब मैंने उन्हें संजू की कहानी सुनाई तो उन्होंने कहा मैं भी कुछ करता हूं। मैंने उन्हें सुनील दत्त का रोल करने के लिए कहा, लेकिन वो उसी समय दंगल में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का रोल कर रहे थे। इसलिए उन्होंने सुनील दत्त का रोल करने से मना कर दिया।'
परेश रावल को ऑफर हुआ रोल
मि.परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने जब 'संजू' में सुनील दत्त के किरदार के लिए मना कर दिया तो इसके बाद यह रोल दिग्गज अभिनेता परेश रावल को आॅफर किया गया और उन्होंने इसके लिए हां कर दी।
फिल्म का टीजर हुआ हिट
कुछ दिनों पहले फिल्म का टीजर लॉन्च हुआ जिसे दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिला। टीजर में रणबीर कपूर हूबहू संजय दत्त जैसे दिख रहे हैं। जल्द ही मूवी का ट्रेलर भी जारी किया जाएगा। संजय दत्त की जिंदगी पर बनी यह फिल्म 29 जून को रिलीज की जाएगी। फिल्म में मनीषा कोइराला ने नरगिस दत्त की भूमिका निभाई है तो वहीं अनुष्का शर्मा , सोनम कपूर , दीया मिर्जा भी अहम किरदारों में हैं।
Published on:
20 May 2018 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
