17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आमिर को अतुल्य भारत कैंपेन से हटाना थी अफवाह: पर्यटन मंत्रालय

अभिनेता आमिर खान को इंक्रेडिबल इंडिया के ब्रांड एंबेसडर से हटाने जाने वाली रिपोर्ट पर पर्यटन मंत्रालय ने संशय दूर कर दिया है।

2 min read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Jan 06, 2016

aamir khan

aamir khan

नई दिल्ली। असहिष्णुता को लेकर दिए गए बयानों से विवादों में आए अभिनेता आमिर खान को इंक्रेडिबल इंडिया के ब्रांड एंबेसडर से हटाने जाने वाली रिपोर्ट पर पर्यटन मंत्रालय ने संशय दूर कर दिया है। मंत्रालय का कहना है कि आमिर खान अतुल्य भारत कैंपेन में अपनी भूमिका निभाते रहेंगे। उनको हटाने को लेकर चल रही खबरों को अफवाह करार दिया गया है।

इससे पहले कुछ मीडिया रिपोट्र्स में दावा किया गया था कि आमिर खान को अतुल्य भारत कैंपेन के ब्रांड एंबेसडर से हटा दिया गया है।





निचली अदालत के आदेश पर आमिर से असहिष्णुता मामले पर करेगी

गौरतलब है कि असहिष्णुता को लेकर दायर एक परिवाद में रायपुर की निचली अदालत ने फिल्म स्टार आमिर खान का बयान दर्ज करने का आदेश पुलिस को दिया है। पुरानी बस्ती पुलिस इस मामले की जांच के लिए मुंबई जाएगी और वहां आमिर खान का बयान लेकर पूरी रिपोर्ट अदालत को सौंपेगी। अदालत ने इसके लिए 15 फरवरी तक का समय निर्धारित किया है। यह पहला प्रकरण है, जिसमें राज्य की पुलिस पहली बार किसी फिल्मी सितारे का बयान लेगी। पिछले दिनों ही असहिष्णुता को लेकर देशभर में खलबली मची हुई थी और कई हस्तियां अपना बयान दे रही थीं।


आपको बता दें कि आमिर खान ने पिछले साल नवंबर में देश में असहिष्णुता को लेकर बयान दिया था जिसका देशभर में विरोध हुआ था। आमिर ने कहा था कि, अपने बच्चे को लेकर पहली बार उन्हें डर लग रहा है। देश का माहौल देखकर एक बार तो पत्नी किरण ने पूछा था कि क्या हमें दशे छोड़ देना चाहिए? किरण बच्चे की हिफाजत को लेकर डरी हुई थी।


कैसे उठा असहिष्णुता का मुद्दा?


उत्तरप्रदेश के दादरी में गोमांस रखने के आरोप के बाद एक युवक की हत्या कर दी गई थी। इसके ठीक पहले कन्नड़ लेखक कलबुर्गी की हत्या कर दी गई थी। इन घटनाओं के बाद असहिष्णुता पर नेता-अभिनेताओं के बयान आने लगे। इसी के साथ कई नामचीन लेखकों और विद्वानों ने अॅवार्ड वापसी का जैसे अभियान चला दिया था। अॅवार्ड वापसी विरोध जताने का तरीका बताया गया था।

ये भी पढ़ें

image