20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आमिर खान ने किया खुलासा गुलशन कुमार की बायोपिक ‘मोगुल’ में करेंगे काम

आमिर खान करेगें गुलशन कुमार की बायोपिक गुलशन कुमार की बायोपिक में काम करने को तैयार हुए आमिर खान

2 min read
Google source verification
aamir_khan22_3.jpeg

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के हुये इस खुलासे ने सभी को हैरान कर दिया। दरअसल आमिर ने गुलशन कुमार की बायोपिक मोगुल में काम ना करने का फैसला लिया था जोकि अब बदल दिया है।
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में आमिर ने ट्वीट किया था कि वह 'मोगुल' का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन अब उन्होंने अपना फैसला बदल दिया है।

'मोगुल' में वापसी पर लिए गए इस अचानक बदलाव के बारे में बात करते हुए आमिर खान बताते है - कि इस फिल्म को छोड़ने का सबसे बड़ा कारण सुभाष कपूर के मी-टू केस में फसने को लेकर था जिसके बारे में सुनकर हम सभी परेशान थे।

लेकिन कापी सोचसमझने के बाद हमें लगा कि हमने भी जाने अनजाने में एक व्यक्ति को परेशानी में डाल दिया, जो इस मामले में अपनी आजीविका खोने की कगार पर खड़ा है, और उनकी यह सजा कब तक कितने बर्षो के लिये हो सकती है कोई नही जानता । यह सवाल भी मन में परेशान कर रहा था कि अगर वह निर्दोष हुए तो क्या होगा?

कानून किसी व्यक्ति को तब तक निर्दोष मानता हैं जब तक कि वह दोषी साबित न हो जाए। लेकिन जब तक अदालत किसी नतीजे पर नहीं पहुँचतीं, तब तक क्या उन्हें काम करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए?क्या उन्हें सिर्फ घर पर बैठना चाहिए ? क्या उन्हें खुद के लिए आमदनी जुटाने का अधिकार नही है ? ये सभा सवाल हमें काफी परेशान कर रहे थे। जिसके बाद हमने एक साहसिक फैसला लिया । और मैंने IFTDA को पत्र लिखा और बताया कि मैं अपने फ़ैसले पर पुनर्विचार कर रहा हूं और मैं फ़िल्म में वापसी कर रहा हूं।

बता दें कि फिल्म मशहूर म्यूजिक कंपोजर और टी सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की बायोपिक मूवी है। गुलशन कुमार ने काफी संघर्षों के बाद एक खास मुकाम हासिल किया। लेकिन उनकी हुई अचानक मौत ने कई तरह के सवाल खड़े किया थे। और उन सावलों की गुत्थी आज तक नहीं सुलझ पाई है।