
इस बात के लिए हार मान चुके Aamir Khan ने कहा - ‘जिंदगी हो जाती है तबाह’
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान (Aamir Khan) ने अपने इंडटव्यू के दौरान इस बात को एक्सेप्ट किया है कि वो पूरे परफेक्ट नहीं है. उनसे भी कई गलतिया हुई हैं, जिनके लिए आज भी उनको बुरा लगता है. आमिर खान अपने पुरे करियर में दर्शकों को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. उन्होंने अपने अभिनय और अलग-अलग किरदारों से लोगों का दिल जीता है, लेकिन आमिर खान अपनी जिंदगी में एक चीज से पूरी तरह हार मान चुके हैं. हाल ही उन्होंने एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत के दौरान कई चीजों का खुलासा किया.
उन्होंने अपनी जिंदगी और उस चीज के बारे में खुलकर बात की, जिसको लेकर वो हार मानने पर मजहूब हो गए. साथ ही आमिर खान ने ये भी बताया कि 'वो आज के समय में नशे को पूरी तरह से ना कह चुके हैं'. उन्होंने इस बात को भी माना कि 'नशा एक चीज है, जिसे पीकर वो होश में नहीं रह पाते और खुद पर काबू नहीं रहता. बस इसी के चलते उन्होंने उससे दूरी बना ली है'. इतना ही नहीं आमिर अपने फैंस को भी इस चीज से दूर रहने की सलाह देते हैं और कहते हैं कि 'वाकई इससे जिंदगी तबाह हो जाती है'.
इंटरव्यू में आमिर खान ने अपनी जिंदगी के कई पहलुओं पर खुल कर बात की. आमिर खान ने इस बात को भी स्वीकार किया है कि 'उनसे रिश्ते निभाने में लापरवाही हुई है. उन्होंने कभी अपने रिश्तों को गहराई से नहीं समझा, जिसकी वजह से आज वो इस हाल में हैं कि किसी को कुछ बता भी नहीं सकते'. बता दें कि आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाले फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. साथ ही इसी दिन अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'रक्षाबंधन' (Rakshabandhan) भी रिलीज होगी.
देखा जाए तो एक ही दिन में बॉक्स ऑफिस दो सुपरस्टार के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी. आमिर खान की ये फिल्म हॉलीवुड मूवी 'द फॉरेस्ट गम्प' (The Forest Gump) का हिंदी रीमेक है जो सुपरहिट रही थी. आमिर खान के साथ फिल्म में एक बार फिर करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) नजर आएंगी. साथ ही इस फिल्म से साउथ स्टार नागा चैतन्या (Naga Chaitanya) भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. साथ ही फिल्म की प्रमोशन भी शुरू हो चुकी है.
Updated on:
28 Mar 2022 12:09 pm
Published on:
28 Mar 2022 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
