बता दें कि यह पहली बार है, जब आमिर ने किसी एक ही फिल्म के लिए अपने लुक में बदलाव किया है। इससे पहले गजनी से लेकर मंगल पांडे और थ्री ईडियट्स जैसी फिल्मों के जरिए आमिर ने अपने लुक से सभी को हैरान किया था। लेकिन उन फिल्मों में एक ही लुक पर काम हुआ था। दंगल के लिए आमिर ने दो बार अपने वजन के साथ एक्सपेरिमेंट किया है। इसकी तुलना हॉलीवुड में क्रिस्टीन बेल के एक्सपेरिमेंट से की जा सकती है। बैट मैन सीरीज के लिए मशहूर क्रिस्टीन ने साइक्लोजिकल थ्रिलर द मशीनिस्ट फिल्म किरदार ट्रवोर के लिए अपना वजन 63 पाउंड घटाया था।