
aamir khan
आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' को अनूठे कंटेंट और दिलचस्प कहानी के लिए दुनियाभर में सराहा गया, जिस वजह से फिल्म ने दर्शकों पर विशेष प्रभाव छोड़ा। आमिर खान की इस फिल्म में संगीतकार शक्ति कुमार की भूमिका ने पूरी तरह से आश्चर्यचकित कर दिया। 'सीक्रेट सुपरस्टार' 2017 की हिट फिल्मों में से एक रही है। फिल्म को विश्व स्तर पर आलोचकों और दर्शकों से इसके दिल छू लेने वाली कहानी के लिए खूब प्रशंसा प्राप्त हुई।
आमिर से जब फिल्म को दुनियाभर से मिल रही शानदार प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो बताया, 'सीक्रेट सुपरस्टार को मिल रही आपार प्रशंसा के कारण यह वर्ष वाकई में काफी स्पेशल रहा। यह काफी संतोषजनक था। और जिस तरह की यह फिल्म है उस हिसाब से इसका व्यवसाय बहुत अच्छा रहा। भले ही मेरी भूमिका छोटी थी, लेकिन मैंने पूरी तरह से इसका आनंद लिया। अद्वैत चंदन के साथ काम कर के मैं खुश हूं।' फिल्म को विश्व स्तर पर आलोचकों और दर्शकों से इसके दिल छू लेने वाली कहानी के लिए खूब प्रशंसा प्राप्त हुई. आमिर खान को जब फ़िल्म को दुनियाभर से मिल रही शानदार प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो अभिनेता ने कहा,' सीक्रेट सुपरस्टार को मिल रही आपार प्रशंसा के कारण यह वर्ष वाकई में काफी स्पेशल रहा। यह काफी संतोषजनक था।' गौरतलब है कि अद्वैत चंदन द्वारा लिखित और निर्देशित "सीक्रेट सुपरस्टार", आमिर खान, किरण राव, ज़ी स्टूडियोज और आकाश चावला द्वारा निर्मित है। फिल्म 19 अक्तूबर को रिलीज़ हुई थी और आज भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाये हुए है।
गौरतलब है कि हाल ही में आमिर खान और अमिताभ बच्चन की आनेवाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ के सेट से आमीर की एक पिक्चर लीक हुई है। इस पिक्चर में आमिर एक झोपड़ी के बाहर बैठे नजर आ रहे हैं। इस पिक्चर का दृश्य किसी देहात की तरह ही लग रहा था। इस फोटो को आमिर खान के फैन क्लब ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। गौरतलब है कि इससे पहले भी फिल्म के सेट से आमिर और अमिताभ की कुछ फोटोज इंटरनेट पर लीक हो गई थी। तब सुनने में आया था कि फोटो लीक हो जाने से आमिर बेहद नाराज हैं। इसके बाद फिल्म के सेट पर सिक्यूरिटी भी बढ़ा दी थी।
Published on:
19 Dec 2017 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
