
Aamir khan
फैंस अपने चेहते स्टार्स से मिलने की चाहत रखते हैं। जब उन्हें पहले से पता होता है कि उनका स्टार किसी इवेंट में आ रहा है तो फैंस घंटो उसका इंतजार करते हैं। लेकिन अगर कभी वे गलती से अपने स्टार्स से टकरा जाएं तो समझ ही नहीं पाएंगे कि क्या करें। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ हुआ। हाल में आमिर ने अपने फेवरेट एक्टर को एयरपोर्ट पर देखा तो मिलने के लिए उनके पीछे दौड़ पड़े। आप भी जानना चाहेंगे कि ऐसा कौन सा एक्टर है जिससे मिलने के लिए आमिर दौड़ पड़े।
दरअसल, हाल में क्योटो हवाई अड्डे पर आमिर खान ने दक्षिण के सुपरस्टार चिरंजीवी को देखा तो काफी खुश हो गए। वे उनसे मिलने के लिए दौड़कर उनके पास गए। इतना ही नहीं उन्होंने चिरंजीवी से एक फोटो खिंचवाने की भी रिक्वेस्ट की। इस फोटो को आमिर ने अपने ट्विटर और इंस्टा दोनो पर शेयर किया है।
फोटो शेयर करते हुए आमिर ने लिखा,'मेरे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक, क्योटो हवाई अड्डे पर सुपरस्टार चिरंजीवी गारू! बड़ा ही सुखद सरप्राइज रहा।' साथ ही उन्होंने लिखा,'मैंने चिरंजीवी जी से स्वतंत्रता सेनानी उयालवाड़ा नरसिम्हा रेड्डी के बारे में उनके नए प्रोजेक्ट पर चर्चा की। आप हमेशा से ही इस तरह के प्रेरणाश्रोत रहे हैं।'
Published on:
07 Apr 2019 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
