29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aamir Khan की बेटी Ira Khan हुईं अपने नए घर में शिफ्ट, सामने आई फोटोज

इरा खान( Ira Khan) ने शेर की नएघऱ की तस्वीरे सोशल मीडिया हुई वायरल

2 min read
Google source verification
ira khan new home

ira khan new home

नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार आमिर खान की बेटी इरा खान (Ira Khan )इन दिनों अपने नए लुक से नही बल्कि नए घर से काफी चर्चित हो रही है क्योकि अब वो अपने घर में शिफ्ट हो गईं हैं, सोशल मीडिया के माध्यम से इरा (Ira Khan Instagram)ने इस बात की जानकारी दी है। सोशल मीडिया पर इरा (Ira Khan Instagram Photo)ने फोटो शेयर कर खुशी का इज़हार करते हुए यह भी लिखा है कि ‘मेरा नया घर देखो।‘

वेसे इरा(Ira Khan New House) जब से नए घर में शिफ्ट हुईं हैं वे काफी खुश नज़र आ रही हैं। और नए घर में शिफ्ट होने की खुशी उनके शेयर किए गए फोटोज़ में साफ देखी जा सकती है। इसके अलावा शायद ये कम लोगों को ही पता होगा कि इरा शानदार पेंटिंग भी बनाती हैं, और नए घर में जो पेंटिंग्स नज़र आ रही हैं वो इरा के द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स हैं।

लॉकडाउन के दौरान बीते दिनों अपने इंस्टाग्राम पर इरा लाइव आईँ थीं, उनके साथ उनके जिम ट्रेनर डेविड पॉजनिक भी लाइव आए थे, इरा इंस्टाग्राम पर वर्कआउट करते दिखीं थीं, उसी समय इरा(Aamir Khans Daughter Ira Khan) के पिता यानी आमिर भी फ्रेम में आते दिखे और आते ही आमिर ने ट्रेनर को हाय बोला। वैसे आपको बतादें ये वही ट्रेनर हैं जो आमिर को फिल्म ‘धूम 3’ और ‘पीके’ में ट्रेन्ड कर चुके हैं। लाइव वीडियो में ट्रेनर, आमिर से पूछते हैं कि ‘क्या आप कुछ पुशअप्स, हैंडस्टैंड और स्क्वॉट्स इरा के साथ करेंगे ?’ इस पर आमिर ने कहा, ‘नहीं, इस समय मैं नहीं कर सकता’। आमिर का जवाब सुन कर इरा ने कहा ‘ये अगली बार करेंगे, मैं इन्हें जबरदस्ती कराऊंगी।‘

खास बात यह है कि आमिर खान मार्च महीने से ही लॉकडाउन की वजह से अपने परिवार के साथ हैं। आमिर की बेटी इरा सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं, वे अपने जीवन के हर पहलू की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया करती हैं। दूसरी ओर अगर वर्कफ्रंट को देखें तो बॉलीवुड में मि. परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर एभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ अभी अधूरी पड़ी है, जिसकी शूटिंग का बेसब्री से इंतजार हैं।