केजीएफ’ चैप्टर 1 और 2 के निर्देशक प्रशांत नील ने अपनी फिल्म के लिए जूनियर एनटीआर के साथ बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान को लेने की योजना बनाई है, उनके करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूजा हुआ मुंह, आंखों के नीचे काले निशान
आमिर खान की तरफ से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन प्रशांत नील और जूनियर एनटीआर पहले ही अपने प्रोजेक्ट की घोषणा कर चुके हैं।प्रशांत नील के एक करीबी सोर्स ने बताया कि उनकी प्लानिंग है कि वह Aamir khan और Jr NTR को लेकर फिल्म बनाएं। प्रशांत नील फिलहाल ‘सालार’ के साथ बिजी हैं, जिसमें एक्टर Prabhas हैं। इस फिल्म को खत्म करने के बाद वह अपना नया प्रोजेक्ट शुरू करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग 2023 में शुरू हो सकती है।