Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘लाल सिंह चड्ढा’ फ्लॉप होने के बाद आमिर खान ने पकड़ी साउथ की राह, प्रशांत नील की इस फिल्म में आएंगे नजर!

आमिर खान आखिरी बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे। फिल्म बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, जिसके बाद खबर आई थी कि एक्टर फिल्मों से ब्रेक ले रहे हैं, लेकिन अब नया अपडेट सामने आ रहा है। खबर है कि अभिनेता साउथ फिल्मों का सहारा लेने वाले हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Dec 31, 2022

ammai.jpg

aamir khan

आमिर खान लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। आखिरी बार वो फिल्म लाल सिंह चड्ढा में दिखाई दिए थे। फिल्म दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में नकामयाब रही थी। फिल्म का जमकर विरोध भी किया गया, जिसके चलते बॉयकॉट की मांग उठी। फिल्म फ्लॉप होने के बाद से आमिर लोगों की नजरों से दूर हैं। हाल ही में उन्होंने कि कुछ समय तक फिल्मों से दूर रहेंगे, लेकिन खबर कुथ और ही आ रही है।

खबर है कि अभिनेता ने नया रास्ता अपनाने का सोचा है। बॉलीवुड में फिल्मों की हालत देख उन्होंने साउथ फिल्मों का सहारा लेने का सोचा है। एक्टर आमिर खान जल्द साउथ इंडियन फिल्म में विलेन की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं।

केजीएफ’ चैप्टर 1 और 2 के निर्देशक प्रशांत नील ने अपनी फिल्म के लिए जूनियर एनटीआर के साथ बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान को लेने की योजना बनाई है, उनके करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें- सूजा हुआ मुंह, आंखों के नीचे काले निशान

आमिर खान की तरफ से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन प्रशांत नील और जूनियर एनटीआर पहले ही अपने प्रोजेक्ट की घोषणा कर चुके हैं।

प्रशांत नील के एक करीबी सोर्स ने बताया कि उनकी प्लानिंग है कि वह Aamir khan और Jr NTR को लेकर फिल्म बनाएं। प्रशांत नील फिलहाल 'सालार' के साथ बिजी हैं, जिसमें एक्टर Prabhas हैं। इस फिल्म को खत्म करने के बाद वह अपना नया प्रोजेक्ट शुरू करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग 2023 में शुरू हो सकती है।

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा इसी साल 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। इस फिल्म का दर्शकों को काफी इंतजार था लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इस फिल्म में आमिर के साथ एक्ट्रेस करीना कपूर खान लीड रोल में थी।

यह भी पढ़ें- टॉप की जगह नेकलेस पहनकर निकलीं उर्फी जावेद!