22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आमिर स्टारर ‘PK’ के सीक्वल में रणवीर कपूर, फिल्म निर्माता ने कही ये बात

आमिर खान ( Aamir Khan ) स्टारर 'पीके' मूवी ( PK Movie ) के सीक्वल की खबरें 'पीके' ने तोड़े थे बॉक्स ऑफिस ( Box office Collection ) के सारे रिकॉर्ड्स सीक्वल में रणवीर कपूर ( Ranbir Kapoor ) के लीड रोल निभाने के संकेत

2 min read
Google source verification
pk_sequel_ranbir_kapoor.png

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ( Aamir khan ) स्टारर फिल्म 'पीके' ( PK Movie ) तो आपको याद ही होगी। जी हां, साल 2014 में आई बॉलीवुड की सफलतम और जमकर कारोबार करने वाली मूवी 'पीके' एक बार फिर चर्चाओं में है। इस बार इसके सीक्वल को लेकर खबरें आ रही हैं। बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor ) सुपरहिट फिल्म ‘पीके’ के सीक्वल में काम करते नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें : चंद फिल्में करने वाली निधि अग्रवाल का फैंस ने बनाया मंदिर, एक्ट्रेस बोलीं- खुश हूं, लेकिन इसका उपयोग...

सीक्वल का आधार था मूल फिल्म में
फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने आमिर खान, अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजूपत और संजय दत्त को लेकर सुपरहिट फिल्म 'पीके' बनायी थी। फिल्म के अंत में आमिर खान के साथ रणबीर कपूर दिखते हैं। उस समय रणबीर को देखकर फैंस कयास लगाने लगे थे कि इसका सीक्वल भी बनेगा।

सीक्वल लिखे जाने का इंतजार
फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने बताया,'हमने रणबीर कपूर को फिल्म के लास्ट में दिखाया था, इसलिए बताने के लिए हमारे पास एक कहानी है। अब रणबीर कपूर फिल्म की कहानी को आगे ले जाएंगे लेकिन लेखक अभिजीत जोशी ने अब तक उसे नहीं लिखा है। जिस दिन वह इसे लिखेंगे, हम इसे फिल्म बना देंगे।'

यह भी पढ़ें : 15 से ज्यादा बॉलीवुड मूवीज की रिलीज डेट आई सामने, देखें मार्च से दिसंबर तक की सूची

बॉक्स ऑफिस की सबसे सफल फिल्म
बता दें कि आमिर खान की 'पीके' बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की सबसे सफल फिल्म रही है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी 340 करोड़ रुपए का कारोबार किया। विश्वभर में प्रदर्शन से भी इस मूवी ने करोड़ों बटोरे। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'पीके' ने कुल मिलाकर 854 करोड़ से ज्यादा कमाए। चीन में भी इस मूवी ने बॉलीवुड की सबसे सफल मूवी का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

विवादों से रहा नाता
'पीके' को लेकर कई विवाद भी सामने आए। इनमें से सबसे ज्यादा था धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लगाने वाला विवाद। इसे लेकर कई जगह प्रदर्शन कर विरोध दर्ज करवाया गया। आज भी गाहे-बगाहे सोशल मीडिया पर इस मूवी के सीन्स और डायलॉग्स पर विरोधी भाषा के मीम्स बनाए जाते हैं।