
Amir Khan
आज बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Amir Khan) का जन्मदिन है। ‘लापता लेडीज’ के साथ उन्होंने ने केक काटकर सेलिब्रेट किया। एक्टर आमिर खान 59 साल के हो चुके हैं। आज उनके बर्थडे के मौके पर उनकी लाइफ से जुड़ा एक अजीबोगरीब किस्सा सुनाने जा रहे हैं। इस किस्से के बारे में खुद आमिर खान ने ‘दस का दम’ शो में किया था।
‘दस का दम’ शो में आमिर खान ने अपनी अजीबोगरीब हरकत के बारे में खुलासा किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आमिर ने ये किस्सा इस टीवी शो में सलमान खान के साथ शेयर किया था। आमिर ने बताया कि वो हीरोइनों के साथ बहुत गंदा वाला प्रैंक करते थे।
आमिर ने बताया कि जो उनकी फिल्म की हीरोइन हुआ करती थी, वो उनका हाथ पढ़ने के बहाने बात करते-करते थूक दिया करते थे। आमिर खान की ये बात सुनकर सलमान खान और इमरान खान की हंसी छूट जाती है, साथ ही दर्शक भी खूब हंसने लगते हैं।
यह भी पढ़ें: Latest Bollywood News
सलमान ने जब आमिर से पूछा कि वो हीरोइनों से कहते क्या थे तब आमिर ने जवाब दिया कि वो उनका हात देखते हुए कहते थे कि ‘ये रहा तुम्हारा घर, ये गार्डेन और ये स्विमिंग पूल…थू’ इसके बाद आमिर ने मजाकिया अंदाज में कहा जिनके भी हाथ पर मैंने थूका वो हीरोइन सुपरहिट रहीं।
Published on:
14 Mar 2024 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
