22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाथ देखने के बहाने हीरोइनों के हाथ पर थूक दिया करते थे आमिर खान, टीवी शो में किया था खुलासा

आमिर खान (Amir Khan) ने एक टीवी शो में खुलासा किया था कि वो अपने साथ काम कर रही हीरोइनों के साथ गंदा वाला प्रैंक किया करते थे। उन्होंने बताया वो हीरोइनों के हाथ पर थूक दिया करते थे।

less than 1 minute read
Google source verification
Aamir Khan, Aamir Khan birthday, Aamir Khan birthday special, Aamir Khan special story, Aamir Khan unknown story, Aamir Khan prank, Aamir Khan latest news, Aamir Khan life story, salman khan, dus ka dum, prank, Aamir Khan spit on the hands of heroines , bollywood, bollywood gossips, bollywood latest news, entertainment, entertainment news in hindi

Amir Khan

आज बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Amir Khan) का जन्मदिन है। ‘लापता लेडीज’ के साथ उन्होंने ने केक काटकर सेलिब्रेट किया। एक्टर आमिर खान 59 साल के हो चुके हैं। आज उनके बर्थडे के मौके पर उनकी लाइफ से जुड़ा एक अजीबोगरीब किस्सा सुनाने जा रहे हैं। इस किस्से के बारे में खुद आमिर खान ने ‘दस का दम’ शो में किया था।

‘दस का दम’ शो में आमिर खान ने अपनी अजीबोगरीब हरकत के बारे में खुलासा किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आमिर ने ये किस्सा इस टीवी शो में सलमान खान के साथ शेयर किया था। आमिर ने बताया कि वो हीरोइनों के साथ बहुत गंदा वाला प्रैंक करते थे।

यह भी पढ़ें: राहा कपूर को पहली बार मिला था ये गिफ्ट, मम्मी आलिया भट्ट ने किया खुलासा

आमिर ने बताया कि जो उनकी फिल्म की हीरोइन हुआ करती थी, वो उनका हाथ पढ़ने के बहाने बात करते-करते थूक दिया करते थे। आमिर खान की ये बात सुनकर सलमान खान और इमरान खान की हंसी छूट जाती है, साथ ही दर्शक भी खूब हंसने लगते हैं।

यह भी पढ़ें: Latest Bollywood News


सलमान ने जब आमिर से पूछा कि वो हीरोइनों से कहते क्या थे तब आमिर ने जवाब दिया कि वो उनका हात देखते हुए कहते थे कि ‘ये रहा तुम्हारा घर, ये गार्डेन और ये स्विमिंग पूल…थू’ इसके बाद आमिर ने मजाकिया अंदाज में कहा जिनके भी हाथ पर मैंने थूका वो हीरोइन सुपरहिट रहीं।