
aamir khan
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) को हाल ही में उनकी एक्स वाइफ किरण राव के साथ भोपाल में एक शादी में स्पॉट किया गया। यहां उन्होंने जमकर हल्ला काटा। मजे की बात ये है कि इस समारोह में 'शहजादा' एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) भी पहुंचे थे।
इन दोनों के अलावा इस आयोजन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी स्पॉट किए गए।
आमिर खान और कार्तिक आर्यन ने इस समारोह में रंग जमा दिया। दोनों स्टेज पर पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी के साथ नजर आए। इस दौरान आमिर ने अपनी फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ का गाना, 'आए हो मेरी जिंदगी में' भी गाया। आमिर खान ने इस दौरान न सिर्फ गाना गाया बल्कि कार्तिक आर्यन संग डांस भी किया।
यह भी पढ़ें- अक्षरा सिंह की हो रही है शादी!
फैंस का आमिर-कार्तिक की बॉन्डिंग और डांस काफी पसंद आ रहा है। इस मौके पर दोनों स्टार्स के लुक की बात करे तो, ब्लैक आउटफिट में नजर आए।
इस दौरान मिस्टर परफेक्शनिस्ट का लुक देखने लायक था। मिस्टर परफेक्शनिस्ट ग्रे हेयर्स और बियर्ड लुक में काफी कूल नजर आ रहे थे।
आमिर खान के वर्क फ्रंट की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' और 'सलाम वेंकी' में कैमियो करते देखा गया था।
बीते दिनों खबर सामने आईं थी कि एक्टर ने कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक लेने का फैसला किया है। वहीं, कार्तिक जल्द फिल्म 'शहजादा' में नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें- प्रियंका चहर चौधरी की चमकी किस्मत
Published on:
31 Jan 2023 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
