8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी इरा खान के साथ Aamir Khan देखने पहुंचे फातिमा सना शेख की फिल्म ‘सूरज पे मंगल भारी’, जानिए क्यों हुए ट्रोल?

बेटी इरा खान के साथ आमिर खान पहुंचे थियेटर देखी फिल्म सूरज पे मंगल भारी आमिर खान को लोगों ने किया ट्रोल

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Nov 18, 2020

Aamir Khan and Ira Khan

Aamir Khan and Ira Khan

नई दिल्ली | कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण जहां कई दिनों तक लोग घर में बंद रहे वहीं अब लगभग सबकुछ पहले जैसा नजर आ रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स ना सिर्फ अपने काम पर लौट गए हैं बल्कि सिनेमाघरों में जाकर फिल्म रिलीज का मजा भी ले रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) भी अपनी बेटी इरा खान (Ira Khan) के साथ थियेटर पहुंचे। आमिर उनके साथ दंगल फिल्म में काम कर चुकी एक्ट्रेस फातिमा सना शेख की मूवी सूरज पे मंगल भारी (Suraj Pe Mangal Bhari) देखने गए थे लेकिन उन्हें क्या पता था कि वो ट्रोलिंग का शिकार हो जाएंगे।

आमिर खान के वीडियो और फोटो को विरल भयानी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। आमिर और इरा थियेटर से बाहर आते हुए स्पॉट किए गए। इस दौरान आमिर ने अपना मास्क भी हटाया और पोज दिया। हालांकि कई लोगों को आमिर का यूं बाहर जाकर मूवी देखना रास नहीं आया और उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर दिया। ट्विटर पर कई यूजर्स का कहना है कि आमिर खुद एक स्टार हैं और उन्हें इस तरह से सिनेमाहाल में जाकर अभी फिल्म नहीं देखनी चाहिए। कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है।

आमिर ने खुद अपने ट्विटर पर भी फिल्म ‘सूरज पे मंगल भारी’ देखने की जानकारी दी थी जिसके बाद लोगों ने उन्हें इसे घर पर ही देखने की सलाह दी है। आमिर ने लिखा- सिनेमा हॉल में सूरज पे मंगल भारी देखने जा रहा हूं। लंबे वक्‍त बाद बड़े स्‍क्रीन का अनुभव लेने का बेसब्री से इंतजार है।

वहीं कई यूजर्स आमिर से फिल्म को लेकर भी सवाल कर रहे हैं। लोग उनसे मूवी रिव्यू मांग रहे हैं। तो कुछ आमिर से उनकी नई फिल्म की डिमांड कर रहे हैं। कई फैंस आमिर से सुरक्षित रहने के लिए कह रहे हैं।