
आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान बॉलीवुड में फिल्म 'महाराज' से डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म को सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है। रोमांटिक ड्रामा में उनके अपोजिट शालिनी पांडे ने रोल किया है।
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। जुनैद 'महाराज' के साथ-साथ जापान में अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुटे हैं। टीम ने शूटिंग के पहले दिन भारी बर्फबारी का सामना किया है।
जुनैद ने भारी बर्फबारी के बावजूद जापान में फिल्म की शूटिंग में लगे रहे। जुनैद की टीम 12-14 घंटे लगातार काम कर रही है, ताकि प्रोजेक्ट में किसी भी प्रकार की अटकलें ना आए। जुनैद क्रू के संपर्क में लगातार बने हैं ताकि कोई दिक्कत का सामना अगर हो तो जानकारी मिल जाए।
जुनैद की फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है। जिसमें स्टारकिड को अपना टैलेंट दिखाने का भरपूर मौका मिला है। फिल्म में शालिनी पांडे ने भी अहम रोल निभाया है। जुनैद खान, आमिर खान और उनकी पूर्व पत्नी रीना दत्त के बेटे हैं। आयरा खान उनकी छोटी बहन हैं। आमिर खान की दूसरी पत्नी किरण राव से एक और बेटा है, जिनका नाम आजाद है।
Published on:
07 Feb 2024 08:47 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
