Aamir Khan's statement: बॉलीवुड में 1990 के दशक में अंडरवर्ल्ड का आपसी संबंध की सुर्खियां जोरो पर थी। तब आमिर के साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे वो काफी परेशान थे।
Aamir Khan: अभिनेता आमिर खान ने अंडरवर्ल्ड के दुनिया के बारे में खुद से जुड़ा एक किस्सा बताया। जिसे 1990 के दशक में बॉलीवुड में काफी जोड़ा जा रहा था। तब अभिनेता आमिर खान ने एक शांत और स्पष्ट रास्ता चुना। बता दें कि सुपरस्टार ने अपने लल्लनटॉप के इंटरव्यू के दौरान बताया की ' ये उस समय की बात है जब उन्होंने दुबई में अंडरवर्ल्ड से जुड़ी कुछ शख्सियतों के एक पार्टी में शामिल होने के निमंत्रण ठुकरा दिया था और फिर उन्होनें आमिर को खुली तौर पर धमकियां भी दी, और उनके फिल्म के सेट पर उनसे कुछ अंडरवर्ल्ड से जुड़े व्यक्तियों द्वारा संपर्क किया गया। जिससे उन्होनें दुबई में होने वाली पार्टी में शामिल होने का दबाव डाला गया था। इसके बाद भी,आमिर ने मना कर दिया।
इस बातचीत के दौरान आमिर ने उस समय अपने माता-पिता से बताया कि 'मैं अपनी ज़िन्दगी जैसे जी रहा हूँ, वैसे ही जीना चाहता हूँ, मुझे इन सब से डर लग रहा था।' इसके साथ ही आमिर ने आगे बताया कि ' उन्होंने मुझसे बहुत कुछ कहा 'जो चाहे, मैं आपको दे दूंगा, या कोई काम हो तो वो भी करवा देंगे, फिर आमिर ने उनसे कहा 'फिर भी मैं नहीं आउँगा, कभी नही' इसके बाद उन्होंने मुझे डराते हुए कहा 'अब तो आपको आना ही होगा।
क्योंकि ये पार्टी अब सार्वजनिक हो चुकी है और ये हमारे इमेज का सवाल बन गया है।' आमिर ने इसके जवाब में कहा 'आप लोग बहुत ताकतवर हैं, आप जब चाहें मुझे पीट सकते हैं, सिर पर मार सकते हैं, हाथ-पैर बांध सकते हैं और मुझे जहां चाहें ले जा सकते हैं। लेकिन मैं अपनी मर्जी से नहीं आऊँगा। बता दें कि दिलचस्प बात ये थी कि जब उन्होंने उनका निमंत्रण ठुकरा दिया, और उसके बाद कभी भी उनसे फिर दूबारा संपर्क नहीं किया।
आमिर खान का ये फैसला जोखिम भरा था। लेकिन उन्होनें किसी भी हालत में इसे नहीं बदला, जो शायद उनके शांत और दृढ़ रुख का सबूत था। आमिर फिलहाल अपनी फिल्म सितारे ज़मीन पर की सफलता का आनंद ले रहे हैं, जिसने भारत में 100 करोड़ रुपये और वैश्विक स्तर पर 160 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। बता दें कि ये फिल्म केवल मनोरंजन के लिए ही नहीं बल्कि ज्ञान को भी दर्शाती है।