
Aarti Singh Latest Post: टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने अपनी करीबी दोस्त शेफाली जरीवाला के अचानक निधन पर सोशल मीडिया पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि उन्हें अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि शेफाली अब इस दुनिया में नहीं रहीं। आरती ने शेफाली को याद करते हुए कहा कि उनका जाना एक बहुत बड़ा नुकसान है।
आरती ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने शेफाली के साथ बिताए कुछ खास पलों की तस्वीरें और 'बिग बॉस 13' का एक पुराना वीडियो भी डाला। इन यादों के जरिए उन्होंने अपनी दोस्त को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने लिखा, "मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा कि तुम अब इस दुनिया में नहीं हो। मैं अभी भी उस दिन को याद कर रही हूं जब हमने जिम में मुलाकात की थी। तुमने मुझसे कहा था कि 'आरती, मैं तेरे लिए बहुत खुश हूं। तू खुश है न? चल साथ में कार्डियो करेंगे।'
हमने सिर्फ एक हफ्ते पहले साथ टाइम बिताने का प्लान बनाया था। जो कोई मुझसे पूछता था कि आजकल किससे बात होती है, तो मैं बस तुम्हारा ही नाम लेती थी 'शेफू'। कभी नहीं सोचा था कि तुम इतनी जल्दी चली जाओगी। तुम्हारा दिल बहुत साफ था। भगवान ऐसा क्यों करते हैं? मुझे नहीं समझ आता। शेफाली, मैं तुमसे हमेशा प्यार करती रहूंगी। जब तुम 'बिग बॉस' में आई थीं, तो मैं तुम्हें देखती ही रह गई थी।
आरती सिंह ने अपने इमोशनल पोस्ट में कहा, "पराग भैया, मैंने देखा है कि आपने शेफाली का कितना ध्यान रखा। आप हमेशा उसे बच्चों की तरह प्यार करते थे। हम सब बहुत दुखी हैं, रोयेंगे भी और शोक भी मनाएंगे, लेकिन धीरे-धीरे जिंदगी आगे बढ़ेगी।”
आरती ने आगे लिखा, "मैं 'RIP' कहना पसंद नहीं करती। मैं बस यही दुआ करती हूं कि जहां कहीं भी तुम हो, वहां खुश रहो और तुम्हारी आत्मा को सुकून मिले। तुम्हारे परिवार को इस दुख को सहने की ताकत मिले। मैं हमेशा तुमसे प्यार करती रहूंगी, मेरी प्यारी शेफू।"
बता दें, शेफाली जरीवाला का 27 जून को 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया।
Published on:
29 Jun 2025 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
