
क्या शादी करने वाली है सुष्मिता सेन?
सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज 'आर्या' के तीसरे सीजन के आखिरी एपिसोड को लेकर सुर्खियों में हैं। इसके अलावा वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड रोहमान शॉल के साथ दोबारा रिश्ते में भी हैं। उनके फैंस दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद करते हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपनी शादी के प्लान को लेकर खुलकर बात की है।
एक्ट्रेस सुष्मिता के लिए आजादी है जरूरी
फिल्म कंपेनियन को हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में सुष्मिता ने कहा, "मुझे पता है कि पूरी दुनिया को लगता है कि अब मुझे सेटल हो जाना चाहिए, लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं शादी का बहुत सम्मान करती हूं और मेरे जिंदगी से ऐसे लोग जुड़े हैं, जो बहुत ही खूबसूरत कपल्स हैं। उनमें से एक मेरे डायरेक्टर राम माधवनी और प्रोड्यूसर अमिता माधवनी हैं। लेकिन रिश्ते में इज्जत और दोस्ती होना जरूरी है। इसके साथ आजादी भी मायने रखती, जिससे मुझे फर्क पड़ता है।"
3 साल तक डेट करने के बाद सुष्मिता-रोहमान का हुआ था ब्रेकअप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुष्मिता ने रोहमान शॉल को 2018 में डेट करना शुरू किया था, लेकिन 2021 में उनका ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद ललित मोदी के साथ अफेयर की खबरों के बाद सुष्मिता और रोहमन ने अपने रिश्ते को एक और मौका देने का फैसला किया। अब दोनों लोग एक साथ हैं और अक्सर एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आते हैं।
इस OTT पर रिलीज होगी सुष्मिता की सीरीज
सुष्मिता के करियर की बात करे तो वह जल्द 'आर्या 3- अंतिम वार' सीरीज में नजर आने वाली हैं। यह सीरीज 9 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर रिलीज होगी। इसमें सुष्मिता एक लेडी डॉन का किरदार निभा रही हैं, जो अपने परिवार को अपराध की दुनिया से बचाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहती हैं। बता दें कि सुष्मिता ने 'आर्या' से ही OTT की दुनिया में कदम रखा था।
Updated on:
06 Feb 2024 05:30 pm
Published on:
06 Feb 2024 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
