
Rahul Roy
29 साल पहले हिट फिल्म 'आशिकी' से अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता राहुल रॉय अचानक से इंडस्ट्री से गायब हो गए थे। लोग मान रहे थे कि राहुल रॉय गुमनामी की जिंदगी जीने पर मजबूर हैं। लेकिन अब राहुल रॉय के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी ये है कि एक बार फिर वह सिल्वर स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखरते नजर आएंगे।
22 साल की उम्र में हुए रातोंरात मशहूर
फिल्म 'आशिकी' के दौरान राहुल रॉय महज 22 साल के थे और इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। लेकिन वह अपनी बिग सक्सेस को भुना नहीं सके और अचानक से इंडस्ट्री से गायब हो गए। हालांकि, इस बीच उन्होंने कई फिल्में की, लेकिन लोगों को उनकी फिल्में रास नहीं आईं। लंबे समय बाद ही सही, लेकिन अब राहुल रॉय के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी ये है कि वह कमबैक करने जा रहे हैं।
'आगरा' से कमबैक करेंगे राहुल
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल रॉय इंडस्ट्री में फिल्म 'आगरा' से कमबैक करने जा रहे हैं। खबर है कि इस फिल्म को 'तितली' के डायरेक्टर कनु बहल बनाने जा रहे हैं। फिल्म की कहानी एक परिवार के भीतर हो रही राजनीति और रिश्तों के इर्द-गिर्द घूमेगी। कहा जा रहा है कि यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
Updated on:
22 Jul 2019 08:38 am
Published on:
21 Jul 2019 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
