5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेबसीरीज Aashram से सुर्खियों में आई त्रिधा चौधरी की बोल्ड तस्वीरें हो रही हैं वायरल, बबीता के किरदार से जीता दर्शकों का दिल

आश्रम वेबसीरीज से लाइमलाइट में आईँ त्रिधा चौधरी त्रिधा ने बोल्ड तस्वीरें हो रही हैं वायरल बबीता के बोल्ड किरदार से त्रिधा ने बनाई खास जगह  

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Nov 27, 2020

Tridha Chaudhary

Tridha Chaudhary

नई दिल्ली | प्रकाश झा (Prakash Jha) की कुछ दिनों पहले रिलीज हुई वेब सीरीज आश्रम (Aashram) पहले ही काफी विवादों में रही हैं। फिल्म में बाबा को लेकर दिखाई गई चीजों पर करणी सेना ने आरोप लगाया था कि सीरीज के जरिए हिंदू धर्म को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। वहीं सीरीज के दोनों पार्ट में कुछ बोल्ड सीन्स भी डाले गए हैं। जिसे अधिकतर त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) ने प्ले किया है। उन्होंने आश्रम में बबीता का किरदार निभाया है और अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं। बॉबी देओल (Bobby Deol) के साथ इंटीमेट सीन से त्रिधा ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। अब एक्ट्रेस की बोल्ड तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

त्रिधा को लेकर लोगों में खूब चर्चा हो रही है। कुछ ही वक्त में इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग बढ़िया हो गई है। त्रिधा के किरदार को आश्रम सीजन 1 और सीजन 2 दोनों में खूब पसंद किया गया। उनकी लाइफस्टाइल की बात करें तो असल जीवन में भी वो कुछ ऐसी ही हैं।

त्रिधा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बंगाली फिल्मों से की थी। उनकी पहली फिल्म मिशौर रोहोस्यो थी। उसके बाद उन्हें स्टार प्लस के टीवी सीरियल दहलीज से पहचान मिली। त्रिधा ने सल 2017 में वेब सीरीज स्पॉटलाइट में काम किया। उसके बाद त्रिधा को काम मिलता गया और वो अपना अभिनय दिखाती गईं। त्रिधा वेबसीरीज बंदिश बैंडिट्स में भी अहम भूमिका निभा चुकी हैं। इसके अलावा वो वेबसीरीज द चार्जशीट में भी लीड रोल प्ले कर चुकी हैं। अब त्रिधा आश्रम और आश्रम 2 से खूब लाइमलाइट बंटोर रही हैं।