29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबा निराला की बीवी देख बॉलीवुड हसीनाओं के छूटेंगे पसीने, हुस्न के मामले में देती हैं बाॅलीवुड एक्ट्रेस को मात

बॉबी देओल स्टारर आश्रम वेब सीरीज जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इस वेब सीरीज का दर्शक काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। बता दे कि इस सीरीज में फिर से बॉबी देओल बाबा निराला बनकर बदनाम आश्रम की कहानी लेकर आ रहे हैं। बता दे कि इस बार ईशा गुप्ता बाबा का दिल धड़काती नजर आएंगी। लेकिन असल जिदंगी में भी कोई और ही बाॅबी देवल की धड़कन।

2 min read
Google source verification

image

Manisha Verma

May 24, 2022

aashram web series fame bobby deol wife tanya deol latest photo viral

बाबा निराला की बीवी देख बॉलीवुड हसीनाओं के छूटेंगे पसीने, हुस्न के मामले में देती हैं बाॅलीवुड एक्ट्रेस को मात

बॉबी देओल अपनी बहुचर्चित वेब सीरीज 'आश्रम' में कई हसीनाओं के साथ प्रेम संबंध बनाते नजर आते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कौन हैं बॉबी देओल की रियल लाइफ की लव। असल जिंदगी में बॉबी का दिल जिस हसीना के लिए धड़कता है वो उनकी पत्नी तान्या देओल हैं। दोनो की जोड़ी काफी शानदार हैं।

बता दे कि साल 1996 में बॉबी और तान्या ने एक-दूसरे से शादी कर ली थी। वहीं पहली बार दोनों साल 2002 में बेटे आर्यमान देओल के पेरेंट्स बने थे। फिर साल 2004 में दोनो ने अपने दूसरे बेटे का वेलकम किया जिसका नाम 'धरम' रखा हैं। बता दे कि बाॅबी देओल अपनी पत्नी तान्या देओल के दीवाने हैं। दोनो की जोड़ी दर्शको को भी काफी ज्यादा पंसद हैं।

बॉबी देओल ने तान्या को एक रेस्टोरेंट में देखा था और वो उन्हें देखते ही अपना दिल दे बैठे थे। उनकी सुंदरता से आकर्षित होकर बॉबी ने उन्हें कई बार इम्प्रेस करने की कोशिश की और काफी कोशिशों के बाद उनका दिल जीतने में कामयाब हुए। दोनो अक्सर एक दूसरी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया करते हैं।

आपको बता दे कि तान्या दिवंगत मल्टी-मिलेनियर बैंकर देवेंद्र आहूजा की बेटी हैं। जो सेंचूरियन बैंक के प्रमोटर और 20th सेंचुरी फाइनेंस कंपनी के MD थे। बता दे कि बॉबी देओल अपनी पत्नी तान्या से काफी ज्यादा मौहब्बत करते हैं। वह उन्हें अपनी ताकत मानते हैं।दोनो साथ में काफी अच्छें भी लगते हैं।

यह भी पढ़ें- ये है टाइगर श्रॉफ की सेक्सी बहन, बोल्डनेस ऐसी कि फटी रह जाए आंखें

Story Loader