सलमान खान को लेकर आयुष शर्मा का बड़ा खुलासा, कहा इस काम में अनाड़ी हैं भाईजान
Published: Nov 24, 2021 04:40:40 pm
आयुष शर्मा सलमान खान की बहन अर्पिता खान के पति हैं। सलमान खान और आयुष शर्मा इन दिनों अपनी अगली फिल्म अंतिम के प्रमोशन में व्यस्त है। इसी दौरान आयुष शर्मा ने सलमान से जुड़े कई खुलासे किये। आइए जानते हैं उन्होनें सलमान के बारे में क्या कहा।


aayush sharma share secrets about salman khan
सलमान खान अपनी अगली फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रुथ में अपने जीजा यानि आयुष शर्मा से भिड़ते हुए नजर आएँगे। यह आयुष शर्मा की फिल्म लवयात्री के बाद दूसरी फिल्म होगी। इस फिल्म में सलमान एक सिख पुलिसवाले के किरदार में हैं, आयुष शर्मा निगेटिव किरदार में नजर आ रहें हैं।