6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयुष्मान खुराना ने मर्दों के लिए कही ये बड़ी बात, ‘जिस मर्द को होता है दर्द वही होता है असली मर्द’

आयुष्मान खुराना ने 'अंतरराष्ट्रीय पुरूष दिवस' पर बोली कविता कविता जेंटलमेन आदमियों पर आधारित थी। गौरव सोलंकी द्वारा लिखी गई जेंटलमेन कविता पढ़ते हुए आयुष्मान की वीडियो हुई वायरल

less than 1 minute read
Google source verification
आयुष्मान खुराना ने मर्दों के लिए बोली कविता, वीडियो हुई वायरल

आयुष्मान खुराना ने मर्दों के लिए बोली कविता, वीडियो हुई वायरल

नई दिल्ली। आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम बन गया है। जिसे सुनते ही अलग किरदारों के साथ अनोखे किरदारों की लड़ी भी दिमाग में आ जाती है। विक्की डोनर (Vicky Donor), अंधाधुंध (Andhadhun), ड्रीम गर्ल (Dream Girl) या फिर बाला (Bala)। आयुष्मान खुराना ने अपनी फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। ड्रीम गर्ल फिल्म में आयुष्मान खुराना ने एक लड़की का रोल निभाया था। जिसे फैंस ने बहुत पंसद किया था। हाल ही में 'अंतरराष्ट्रीय (International Men's Day) पुरूष दिवस' पर एक कविता सोशल मीडिया (Socail Media) पर शेयर की है। इस कविता में आयुष्मान खुराना ने मर्दों के दर्दे के बारें में बात की। उन्होंने ये भी कहा की मर्द को दर्द नहीं होता ये बात बिल्कुल गलत है बल्कि जिस मर्द को दर्द होता है वही असली मर्द है।

इस कविता के लेखक गौरव सोलंकी (Gaurav Solanki) है। जिन्होंने समाज में मर्दों की सोच को अपनी कविता में बताया है। आपको बता दें कि गौरव सोलंकी ने दास देव (Das Dev), वीरे दी वेड़िंग (Veere Di Weding), जैसी कई बड़ी फिल्मों के गाने लिख चुके हैं। इस कविता में आयुष्मान ने 'जेंटलमेन' (Judgemental) क्या है? पर आयुष्मान ने कविता को बड़े ही गजब अंदाज में पढ़ा। आयुष्मान खुराना की इस वीडियो को लोगों ने बहुत पसंद किया है। सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो के काफी चर्चें हो रहें हैं।