
abhay deol said director first insulted me then spread false rumors
अभिनेता अभय ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बॉलीवुड में अपने साथ हुई एक घटना का जिक्र किया। अभय ने कहा , ‘जब आप अपने दिल की सुनते हैं तो लोग आपके साथ ऐसा व्यवहार करते हैं कि आपको खुद पर शक होने लगता है। एक डायरेक्टर ने मेरी सरेआम थप्पड़ मारकर बेइज्जती की और मेरे बारे में झूठी अफवाह फैलाई थी। इस क्षेत्र में ऐसा होता है और आपको तैयार रहना होगा, क्योंकि जरूरी नहीं कि ये हमेशा अच्छा नहीं होता है। हर चीज अपने फायदे और नुकसान के साथ आती है। मैं कहां से आया हूं, मुझे पता है कि मैं जो हूं उसके लिए मुझे गैसलाइट किया गया है।’
अभय देओल ने आगे कहा कि, 'आज 17 साल बाद भी मुझे लगता है कि मैं बॉलीवुड में कहीं फिट नहीं होता। मैं इस पर और मेहनत कर सकता था कि मैं खुद को इंडस्ट्री में फिट महसूस कर सकूं। पहले मैं हमेशा सोचता था कि ये काफी घटिया है कि लोगों को अपने बारे में खुद बताओ। लेकिन अब समझ आता है कि खुद को न्यूज में रखने की जरूरत होती है। आप चुप रहते हैं तो लोग सोच लेते हैं कि आप अब कही स्टैंड नहीं करते। बस यही कमी रही कि मैंने अपने बारे में कभी चिल्लाकर लोगों को नहीं बताया।'
एक्टर आगे कहते हैं, 'मैं फिल्म इंडस्ट्री में इसलिए फिट नहीं हो पाया क्योंकि यहां काफी गुटबाजी है। मुझे लगता है कि इस बारे में सभी लोग जानते हैं। इंडस्ट्री में कई सारे ग्रुप हैं और उनमें से किसी न किसी का आप खुद को हिस्सा पाते हैं। एक तरीके से देखें तो ये जाति संबंधी सोच लगती है, ऐसे में आप अपनी जाति का ग्रुप खोजो तो वो आपको सपोर्ट करेंगे।'
यह भी पढ़े- शॉर्ट स्कर्ट, हाथ में ड्रिंक लिए 'सीता' दीपिका चिखलिया की फोटो देख भड़के फैंस, कहा- हमने देवी का दर्जा दिया
आगे उन्होंने कहा कि आप में बहुत गुस्सा और अग्रेशन आ जाता है क्योंकि आप कुछ कर रहे हैं और साथ ही उससे दूर होने की भी कोशिश कर रहे हैं। बहुत से लोग ऐसा करने में सक्षम होना चाहते हैं और वो नहीं कर सकते। इसलिए वो आप पर प्रोजेक्ट करते हैं। कभी-कभी उस चीज तो इग्नोर करना अहंकार के रूप में सामने आ सकती है और मुझे पता है कि ऐसा कई बार हुआ है।'
आपको बता दें कि फिल्म Jungle Cry 3 जून को Lionsgate Play पर रिलीज होगी। 2019 में अभय देओल ने 'हीरो' से तमिल सिनेमा में डेब्यू किया था।
Updated on:
23 May 2022 11:53 am
Published on:
23 May 2022 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
