script17 साल बाद छलका अभय देओल का दर्द, कहा-डायरेक्टर ने सरेआम की बेज्जती, मारा थप्पड़ | abhay deol said director first insulted me then spread false rumors | Patrika News

17 साल बाद छलका अभय देओल का दर्द, कहा-डायरेक्टर ने सरेआम की बेज्जती, मारा थप्पड़

locationनई दिल्लीPublished: May 23, 2022 11:53:57 am

Submitted by:

Shweta Bajpai

‘रांझणा’, ‘आयशा’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ चुके अभय देओल एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में अभय देओल ने बॉलीवुड के कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। एक्टर ने बताया कि एक फिल्ममेकर ने उन्हें सरेआम थप्पड़ मारा था। इसके अलावा फिल्म मेकर ने उनके बारे में झूठी अफवाहें फैलाई थीं।

abhay deol said director first insulted me then spread false rumors

abhay deol said director first insulted me then spread false rumors

अभिनेता अभय ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बॉलीवुड में अपने साथ हुई एक घटना का जिक्र किया। अभय ने कहा , ‘जब आप अपने दिल की सुनते हैं तो लोग आपके साथ ऐसा व्यवहार करते हैं कि आपको खुद पर शक होने लगता है। एक डायरेक्टर ने मेरी सरेआम थप्पड़ मारकर बेइज्जती की और मेरे बारे में झूठी अफवाह फैलाई थी। इस क्षेत्र में ऐसा होता है और आपको तैयार रहना होगा, क्योंकि जरूरी नहीं कि ये हमेशा अच्छा नहीं होता है। हर चीज अपने फायदे और नुकसान के साथ आती है। मैं कहां से आया हूं, मुझे पता है कि मैं जो हूं उसके लिए मुझे गैसलाइट किया गया है।’
अभय देओल ने आगे कहा कि, ‘आज 17 साल बाद भी मुझे लगता है कि मैं बॉलीवुड में कहीं फिट नहीं होता। मैं इस पर और मेहनत कर सकता था कि मैं खुद को इंडस्ट्री में फिट महसूस कर सकूं। पहले मैं हमेशा सोचता था कि ये काफी घटिया है कि लोगों को अपने बारे में खुद बताओ। लेकिन अब समझ आता है कि खुद को न्यूज में रखने की जरूरत होती है। आप चुप रहते हैं तो लोग सोच लेते हैं कि आप अब कही स्टैंड नहीं करते। बस यही कमी रही कि मैंने अपने बारे में कभी चिल्लाकर लोगों को नहीं बताया।’
एक्टर आगे कहते हैं, ‘मैं फिल्म इंडस्ट्री में इसलिए फिट नहीं हो पाया क्योंकि यहां काफी गुटबाजी है। मुझे लगता है कि इस बारे में सभी लोग जानते हैं। इंडस्ट्री में कई सारे ग्रुप हैं और उनमें से किसी न किसी का आप खुद को हिस्सा पाते हैं। एक तरीके से देखें तो ये जाति संबंधी सोच लगती है, ऐसे में आप अपनी जाति का ग्रुप खोजो तो वो आपको सपोर्ट करेंगे।’

यह भी पढ़े- शॉर्ट स्कर्ट, हाथ में ड्रिंक लिए ‘सीता’ दीपिका चिखलिया की फोटो देख भड़के फैंस, कहा- हमने देवी का दर्जा दिया
abhya_deol.jpg
आगे उन्होंने कहा कि आप में बहुत गुस्सा और अग्रेशन आ जाता है क्योंकि आप कुछ कर रहे हैं और साथ ही उससे दूर होने की भी कोशिश कर रहे हैं। बहुत से लोग ऐसा करने में सक्षम होना चाहते हैं और वो नहीं कर सकते। इसलिए वो आप पर प्रोजेक्ट करते हैं। कभी-कभी उस चीज तो इग्नोर करना अहंकार के रूप में सामने आ सकती है और मुझे पता है कि ऐसा कई बार हुआ है।’
आपको बता दें कि फिल्म Jungle Cry 3 जून को Lionsgate Play पर रिलीज होगी। 2019 में अभय देओल ने ‘हीरो’ से तमिल सिनेमा में डेब्यू किया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो