26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभय देओल ने बताया जब जयपुर में चलाया ट्रक, संकरी गली में लिया तीखा यू-टर्न

अभिनेता अभय देओल ( Abhay Deol ) ने 2009 में रिलीज अपनी मूवी 'रोड मूवी' ( Road Movie ) को लेकर दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। इसकी शूटिंग राजस्थान में की गई।

less than 1 minute read
Google source verification
अभय देओल ने बताया जब जयपुर में चलाया ट्रक, संकरी गली में लिया तीखा यू-टर्न

अभिनेता अभय देओल ( Abhay Deol ) ने 2009 में रिलीज अपनी मूवी 'रोड मूवी' ( Road Movie ) को लेकर दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। इसकी शूटिंग राजस्थान में की गई।

अभय देओल ने बताया जब जयपुर में चलाया ट्रक, संकरी गली में लिया तीखा यू-टर्न

एक्टन ने सोशल मीडिया पर लिखा,'मैंने जयपुर की गलियों में 50 के दशक का ट्रक चलाया। यहां तक कि एक संकरी गली के मोड़ पर तीखा यू-टर्न भी लिया। मैं इसे याद क्यों करूं? आपको भी ट्राई करना चाहिए।'

अभय देओल ने बताया जब जयपुर में चलाया ट्रक, संकरी गली में लिया तीखा यू-टर्न

साथ ही अभय ने बताया कि 'रोड मूवी' को ट्रीबेका फिल्म फेस्टिवल में जाने का मौका मिला। यहां वे मार्टिन स्कोरसी और रोबर्ट डी नीरो से मिले। राजस्थान की गर्मी में शूट करना सही रहा। इससे पहले उन्होंने अपनी मूवी 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' ( Zindagi Na Milegi Dobara) और 'देव डी' ( Dev D ) को लेकर भी पोस्ट किए थे।