Abhijeet Bhattacharya Controversy: 90 के दशक के सबसे बेहतरीन सिंगरों में से एक अभिजीत भट्टाचार्य ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा, “पंचम दा पंचम दा हैं, वह महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) से बड़े थे, म्यूजिक के राष्ट्रपति थे। महात्मा गांधी राष्ट्रपिता पाकिस्तान के लिए थे, भारत के लिए नहीं। भारत तो भारत था ही न। पाकिस्तान बनाया गया है न। ये गलती से महात्मा गांधी को यहां का राष्ट्रपिता बता दिया गया।”
गायकी के अलावा अभिजीत अपनी बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। 90 के दशक में अभिजीत ने शाहरुख खान और सलमान खान की कई सुपरहिट फिल्मों के गाने गाए हैं। लेकिन अब, वो इन दोनों ही बड़े स्टार्स के लिए गाना नहीं गाते। अन्य प्लेटफार्म पर दोनों स्टार्स के खिलाफ वो कई बार बोलते भी दिखे हैं।
यह भी पढ़ें: 51 की उम्र में फेमस एक्टर ने घटाया 42 किलो वजन, तस्वीरें देख फैंस के उड़े होश