
Abhinav Kohli Again Accuses Wife Shweta Tiwari Of Serious Charges
नई दिल्ली। टीवी की मशहूर अदाकारा श्वेता तिवारी ( Shweta Tiwari ) इन दिनों अपने काम से अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चाओं में है। पति अभिनव कोहली ( Abhinav Kholi ) एक के बाद एक पत्नी श्वेता पर कई गंभीर आरोप लगाते जा रहे हैं। एक बार फिर से अभिनव ने श्वेता पर गंभीर इल्ज़ाम लगाया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि वह उन्हें उनके बेटे रेयांश से मिलने नहीं दे रही हैं। वह काफी कोशिश करते हैं कि बेटे से मिले, लेकिन श्वेता उन्हें मिलने नहीं देती हैं।
दरअसल, अभिनव ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उनका बेटा रेयांश दिखाई दे रहा है। बेटे की तस्वीर के साथ उन्होंने एक नोट भी लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि "कम से कम आज उसके जन्मदिन पर तो मिलना चाहिए था। मेरे बर्थडे पर नहीं मिलाया, दिवाली के दिन नहीं मिलाया। हे रबा तू ही मालिक।" उनका यह पोस्ट देख सभी काफी हैरान और बेटे के लिए परेशान होते हुए दिखाई दे रहे हैं। लोगों कॉमेंट कर माता-पिता की लड़ाई में बेटे पर होने वाले गलत असर के बारें में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
श्वेता ने भी बेटे रेयांश के जन्मदिन पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बेटे संग अपनी फोटो शेयर करते हुए उसे जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। श्वेता ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि "हैप्पी बर्थडे माई ऑल हार्ट।" बता दें श्वेता संग ही दोनों बच्चे रह रहे हैं। पति संग लड़ाई होने के बाद वह उनसे अलग हो गई थीं। जिसके बाद से वही बेटे और बेटी पलक तिवारी ( Palak Tiwari ) की परवरिश कर रही हैं। श्वेता साफ शब्दों में कह चुकी हैं कि वह ही अब अपने घर की मर्द हैं।
Published on:
28 Nov 2020 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
