18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नकली अंगूठी पहनाकर अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय से चुपके से की थी सगाई, पहली नजर में दे बैठे दे दिल

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की वेडिंग ऐनिवर्सरी अभिषेक (Abhishek Bachchan) ने ऐश्वर्या को पहनाई थी नकली अंगूठी चुपके से ऐश से कर ली थी सगाई

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Apr 20, 2020

photo_2020-04-20_12-50-47.jpg

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन आज 20 अप्रैल को 13वीं सालगिराह मना रहे हैं। अभिषेक और ऐश्वर्या ने साल 2007 में एक दूसरे से शादी की थी। बॉलीवुड के मोस्ट लवेबल कपल में से एक ऐश्वर्या और अभिषेक की जोड़ी को फैंस भी खूब पसंद करते हैं। आज भी दोनों की बॉन्डिंग उतनी ही लाजवाब देखने को मिलती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई थी। चलिए आपको बताते हैं कि अभिषेक ने किस अनोखे अंदाज़ में ऐश्वर्या को प्रपोज किया था।

View this post on Instagram

✨❤️✨

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

ये तो सभी जानते हैं कि ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की नज़दीकियां साल 2000 में आई फिल्म 'ढाई अक्षर प्रेम के' के सेट से शुरू हुई थी। अभिषेक पहली नजर में ऐश्वर्या को अपना दिल दे बैठे थे। इसके बाद फिल्म कुछ ना कहो की और फिल्म गुरू की शूटिंग के दौरान जूनियर बच्चन ने ऐश को प्रपोज करने का मन बनाया। खबरों के मुताबिक, एक बार ऐश्वर्या ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि जब वो न्यूयॉर्क के एक होटल में रुकी थीं तब अभिषेक ने वहीं बालकनी में घुटनों पर बैठकर हॉलीवुड स्टाइल में उन्हें प्रपोज किया था। लेकिन दिलचस्प बात ये थी कि जिस अंगूठी को लेकर अभिषेक प्रपोज कर रहे थे वो गोल्ड या डायमंड की नहीं बल्कि नकली थी।

दरअसल, ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) को नकली अंगूठी पहनाने का रीज़न अभिषेक (Abhishek Bachchan) की कंजूसी नहीं थी बल्कि शूटिंग में बिजी होने के कारण वो अंगूठी नहीं खरीद पाए थे। ऐश्वर्या से अपने दिल की बात कहने में अभिषेक बिल्कुल भी देरी नहीं करना चाहते थे इसीलिए उन्होंने शायद नकली अंगूठी देकर ही प्रपोज करना ठीक समझा। बता दें कि आज ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या भी है जो पूरे बच्चन परिवार की बेहद लाडली है।