18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1990-2000 की सच्ची घटना पर आधारित कहानी लेकर आ रहे हैं अजय, जानें फिल्म के बारे में खास बातें

अजय देवगन ( ajay devgn ) जल्द ही एक अनोखी कहानी पर्दे पर लाने की तैयारी कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Aug 08, 2019

 Ajay Devgn

Ajay Devgn

बॅालीवुड स्टार अजय देवगन ( Ajay Devgn ) जल्द ही एक अनोखी कहानी पर्दे पर लाने की तैयारी कर रहे हैं। यह फिल्म 1990 और2000 वर्ष की एक सच्ची घटना पर आधारित होगी। फिलहाल फिल्म की कहानी पर काम चल रहा है।

खास बात यह है कि इस फिल्म में अभिनेता अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan ) लीड किरदार में नजर आएंगे वहीं एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ( ileana dcruz ) भी एक अहम किरदार निभाती दिखाई देंगी। इन दिनों फिल्म का प्री-प्रोडक्शन चल रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म में दो अदाकाराओं को लिया जाएगा। एक इलियाना और दूसरी वो होंगी जिन्हें अभिषेक के अपोजिट कास्ट किया जाएगा। इस साल के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। मूवी में अजय देवगन के होने को लेकर भी खबरें सामने आ रही हैं, हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।

फिलहाल अभिषेक अपनी आगामी मल्टीस्टारर फिल्म को लेकर व्यस्त हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बासु कर रहे हैं। इसी के साथ जल्द ही अभिषेक 'ब्रीद' के दूसरे सीजन से डिजिटल वर्ल्ड में एंट्री करने वाले हैं। अजय देवगन की बात की जाए तो इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी के साथ वह जल्द ही फिल्म 'चाणक्य' और 'तानाजी' में भी नजर आएंगे।