6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अभिषेक बच्चन के बर्थडे पर पिता अमिताभ बच्चन ने किया भावुक कर देने वाला पोस्ट, बोले- ‘गर्व होता है’

Abhishek Bachchan Birthday: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के इकलौते बेटे और बॉलीवुड के गुरु अभिषेक बच्चन आज अपना 48वां बर्थडे मना रहे हैं। बर्थडे पर बिग बी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला पोस्ट करके बधाई दी है।

2 min read
Google source verification

image

Prateek Pandey

Feb 05, 2024

abhishek_bachchan_birthday_news.jpg

Abhishek Bachchan birthday Special: एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपने 24 साल के करियर में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है। पिता अमिताभ बच्चन की तरह अभिषेक बच्चन में भी एक्टिंग कूट-कूटकर भरी है। हालांकि उन्हें कामयाबी के लिए थोड़ा स्ट्रगल करना पड़ा है। एक ऐसा भी टाइम था जब अभिषेक की बैक-टू-बैक 15 फिल्में फ्लॉप हो गई थीं।

रिफ्यूजी से किया डेब्यू
साल 2000 में अभिषेक ने मूवी रिफ्यूजी से बॉलीवुड में कदम रखा था। जूनियर बच्चन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान भी बनाई। एक्टर की डेब्यू फिल्म भले ही कमाल ना कर सकी, लेकिन उस मूवी ने ये सेट कर दिया था कि अभिषेक एक्टिंग में जबरदस्त हैं।

बैक-तो-बैक 15 फ्लॉप्स
एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ रिफ्यूजी मूवी करने के बाद अभिषेक कोढेरों फिल्में मिली। लेकिन किसी भी फिल्म में उनका जादू नहीं चल पाया। और उन्होंने बल्कि बैक-टू-बैक 15 फ्लॉप फिल्में दी थीं। तेरा जादू चल गया, ढाई अक्षर प्रेम के, बस इतना सा ख्वाब है, हां मैंने भी प्यार किया, 'एलओसी- कारगिल', मैं प्रेम की दीवानी और शरारत जैसी फिल्में फ्लॉप रही हैं। 2004 में अभिनेता को उनके करियर की पहली सुपरहिट फिल्म मिली।


अमिताभ बच्चन ने किया बर्थडे विश
अपने इंस्टाग्राम पर अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की फिल्म 'घूमर' का पोस्टर शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, 'मेरी प्रार्थनाएं, आपके लिए प्यार अभिषेक, आप मुझे बहुत गौरवान्वित करते हैं। आप सबसे योग्य है, सिर्फ यही नहीं, बल्कि कई अतीत, वर्तमान और भविष्य के लिए भी आपको प्यार।'