बॉलीवुड

अभिषेक बच्चन ने खुद को ‘बेरोजगार’ कहे जाने पर दिया था ट्रोलर को करारा जवाब, सोशल मीडिया पर कही थी यह बात

अभिषेक बच्चन ने कोरोना काल के दौरान सिनेमा हॉल खुलने की बात को लेकर खुशी जाहिर करते हुए एक ट्वीट था। इसी ट्वीट पर एक यूजर ने उन्हे ट्रोल करने की कोशिश की जिस पर अभिनेता ने ट्रोलर को मुहतोड़ जवाब दिया।

2 min read

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते, जब कोई उन्हें ट्रोल करता तो वे उसे करारा जवाब जरूर देते हैं। सोशल मीडिया पर अभिषेक को कई बार ट्रोल किया गया, जिसका उन्होंने हर बार मुंहतोड़ जवाब दिया है। कोरोना काल में एक ट्विटर यूजर ने अभिषेक पर तंज कसा था उनसे कुछ सवाल पूछे। यूजर ने अभिषेक को उनकी जिम्मेदारियां याद दिलाने की कोशिश की, जिस पर एक्टर ने यूजर को ऐसा जवाब दिया था कि अब फैंस अभिषेक की तारीफें करते हैं

जब Abhishek Bachchan को यूजर ने कहा बेरोज़गार; Abhishek ने यूं की थी बोलती बंद

बाात तब की है जब केंद्र सरकार ने अनलॅाक 5 की गाइडलाइंस जारी की थी। इसके अनुसार आने वाले दिनों में सिनेमाघर खुलने की बात कही गई थी जिस पर अभिषेक बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े होने के नाते इस संबंध में एक ट्वीट किया था। उनके इसी ट्वीट पर कई लोगों ने कमेंट किया लेकिन एक यूजर अभिषेक बच्चन का मजाक बनाते हुए उन्हें पैसों को लेकर ट्रोल करने लगा जिसका एक्टर ने करारा जवाब दिया

यूजर ने कहा जॅाबलेस

थिएटर खुलने को लेकर अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया था कि इस हफ्ते की सबसे अच्छी खबर। इस पर एक यूजर ने तंज कसते हुए पूछा कि क्या फिर भी आप जॅाबलेस नहीं रहने वाले?

अभिषेक ने दिया करारा जवाब

इस पर सहजता से जवाब देते हुए अभिषेक बच्चन ने कहा था कि दुख की बात ये है कि आप जैसे दर्शकों के हाथ में है, अगर आप हमारा काम पसंद नहीं करते हैं तो हमें अगला काम नहीं मिलेगा, हम अपनी पूरी क्षमता से बेहतरीन काम करते हैं, और उम्मीद करते हैं कि सब अच्छा हो।

आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन जल्द ही अनुराग कश्यप की 'गुलाब जामुन' में दिखाई देगे। खास बात तो यह है कि इस फिल्म में उनके साथ उनकी पत्नी और बॉलीवुड सुपरस्टार ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

Published on:
31 Oct 2021 01:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर