19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभिषेक बच्चन को ऑफर हुई वो फिल्म, जिसे YES कह दिया होता तो आज सलमान-आमिर जैसे स्टार होते!

Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन जब अपने डेब्यू की तैयारी कर रहे थे, तब उनको 'लगान' ऑफर हुई थी।

2 min read
Google source verification
abhishek bachchan

अभिषेक बच्चन को अपनी पहली हिट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था।

Abhishek Bachchan Rejected Lagaan: अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड में एंट्री की तो उनको कामयाबी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था। अभिषेक की एक के बाद एक कई फिल्में फ्लॉप हुई थीं। आज भी माना जाता है कि अमिताभ बच्चन के बेटे से जिस तरह की उम्मीदें थीं, उस तरह की सफलता उनको नहीं मिलीं। आप ये तो मानेंगे कि अभिषेक बच्चन के करियर की कहानी एकदम उलट हो सकती थी अगर उनके करियर का आगाज लगान फिल्म से हुआ होता। जी हां, वही लगान जिसमें आमिर खान नजर आए थे, जिसे भारत की सबसे सफल फिल्मों में गिना जाता है।


आशुतोष ने अभिषेक को ऑफर की थी लगान

लगान के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद इसकी स्टारकास्ट के बारे में कुछ खुलासा किया था। आशुतोष ने बताया था कि वह इस फिल्म में मेन लीड में अभिषेक बच्चन को कास्ट करना चाहते थ। जब उन्होंने अभिषेक को यह कहानी सुनाई तब तक उनका डेब्यू नहीं हुआ था। अभिषेक ने कहानी को तो अच्छा कहा लेकिन अपने डेब्यू के लिए जेपी दत्ता की 'रिफ्यूजी' को ही चुना। रिफ्यूजी साल 2000 में रिलीज हुई थी और फ्लॉप हो गई थी।

अभिषेक ने 2001 में आई 'लगान' को हां कहा होता तो शायद यही उनकी डेब्यू फिल्म होती और मुमकिन है कि आज अभिषेक बड़े स्टार होते। हालांकि ये सब अब पुरानी बातें हैं। बाद में 'लगान' आमिर खान ने की और इस फिल्म ने आमिर के सितारों को बुलंदी पर पहुंचा दिया। लगान भारत की नहीं दुनियाभर में पसंद की गई और ऑस्कर के लिए भी चुनी गई। हालांकि फिल्म को ऑस्कर नहीं मिला।

मुझे लगा था ये रोल मेरे बस का नहीं: अभिषेक

अभिषेक बच्चन ने भी एक इंटरव्यू में लगान को मना करने के बारे में बात की थी। अभिषेक ने कहा था, फिल्म की कहानी शानदार थी लेकिन मैं बहुत नया था। मुझे लगा था कि मैं इस रोल को लिए परफेक्ट नहीं हूं। फिर आमिर ने वो किरदार इतना अच्छा किया कि मैजिक क्रिएट कर दिया। अभिषेक ने कहा था कि ये सब जिंदगी का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की 'डंकी' ने रिलीज से पहले ही तोड़ दिया कमाई के सब रिकॉर्ड, फिल्म इतिहास की सबसे बड़ी डील हुई लॉक



बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग