
अमिताभ के बाद अब अभिषेक ने दिया ट्रोलर को जवाब, पूछा था पिता तो अस्पताल में है, अब किसके भरोसे...
अमिताभ बच्चन (Amitab bachchan) ने हाल ही बच्चन परिवार (Bachchan family) के बुरे की कामना करने वाले एक ट्रोलर को जवाब दिया था। उन्होंने अपनी एक ब्लॉग (Blog) पोस्ट में गुस्सा जाहिर करते हुए ट्रोल को खरी—खोटी सुनाई। बता दें कि एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर कोरोना से अमिताभ (Amitabh Bachchan) की मौत की कामना की थी। इसके बाद अमिताभ भड़क गए थे। उन्होंने उस अनाम व्यक्ति को जमकर लताड़ लगाई। अब अभिषेक (Abhishek bachchan) ने भी एक ऐसे ही ट्विटर यूजर को उसके कमेंट पर प्रतिक्रिया दी। यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, तुम्हारे पिता तो अस्पताल में हैं। अब किसके भरोसे बैठ के खाओगे? इस पर अभिषेक ने प्रतिक्रिया देते हुए जवाब में लिखा, 'फिलहाल तो लेट के खा रहे हैं दोनो एक साथ अस्पताल में।'
बात यहीं खत्म नहीं हुई। इसके बाद उस यूजर ने लिखा, 'आप जल्दी ठीक हो जाएं, हर किसी की किस्मत में लेट कर खाना कहां। अभिनेता ने इसका भी जवाब दिया। उन्होंने लिखा,'मैं प्रार्थना करूंगा कि आप हमारी जैसी परिस्थिति में कभी ना आएं और हमेशा स्वस्थ रहें। आपकी दुआओं के लिए शुक्रिया।' अभिषेक के ये जवाब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। बता दें कि ऐश्वर्या और आराध्या की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें हाल ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। जबकि अमिताभ और अभिषेक का इलाज फिलहाल अस्पताल में चल रहा है।
इससे पहले अमिताभ ने ट्रोलर पर गुस्सा होते हुए ब्लॉग में लिखा था कि उनके 90 मिलियन फॉलोअर्स हैं और दुनिया के हर कोने में उनके फैंस हैं। उन्हें सिर्फ इतना कहना है कि ठोक दो साले को। बता दें कि अमिताभ को इस तरह से गुस्सा होते हुए बहुत कम देखा गया है। साथ ही वह सोशल मीडिया पर बहुत संयमित भाषा में लिखते हैं।
Published on:
30 Jul 2020 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
