
अभिषेक बच्चन
महानायक अमिताभ बच्चन, उनकी बहू ऐश्वर्या राय, पोती आराध्या कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर पहुंच गए हैं। लेकिन अभिनेता अभिषेक बच्चन पिछले 26 दिनों से नानावटी हॉस्पिटल में कोरोना की जंग लड़ रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना केयर बोर्ड शेयर किया। उनकी भावना समझ कर स्नेहीजन उनका हौसला बढ़ा रहे हैं।
अभिषेक बच्चन ने बुधवार रात इंस्टाग्राम पर हॉस्पिटल से अपना केयर बोर्ड का फोटो शेयर किया। जिसमें नजर आ रहा है कि उन्हें एडमिट हुए 26 दिन हो गए हैं। लेकिन अभी तक उनके डिस्चार्ज का कोई प्लान नहीं है। फोटो के कैप्शन में एक्टर ने लिखा, हॉस्पिटल में दिन 26, डिस्चार्ज प्लान -नहीं, हां, बच्चन तुम कर सकते हो।"
अभिषेक की इस पोस्ट पर बॉलीवुड सेलेब्स द्वारा उनका हौसला बढ़ाया जा रहा है। एक्टर रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर लिखा है। "चैन कुली की मैन कुली की चैन", उनकी बहन श्वेता बच्चन ने लिखा है, जमे रहो, तुम या कर सकते हो", अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने लिखा, "कम ऑन, भय्यू", अनिल कपूर ने दिलों की ईमोजी बनाकर शेयर की है। नीतू सिंह ने दिल और ताकत की ईमोजी बनाकर हौसला बढ़ाया है। रितिक रोशन ने लिखा, "लगभग खत्म हो चुका है, तुम्हें बड़ी सी झप्पी" इसी के साथ मनीष मल्होत्रा, ईशा देओल, नर्गिस फाखरी, दिया मिर्जा आदि ने भी अभिषेक बच्चन का हौसला बढ़ाया है।
View this post on InstagramHospital day :26 Discharge plan: NO! 😡 Come on Bachchan, you can do it!! 💪🏽 #believe
A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on
Published on:
06 Aug 2020 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
