गौरतलब है कि इन दिनों फिल्म पद्मावती की शूटिंग फिल्मसिटी स्टूडियो में चल रही है, जहां पेंटिंग कर रहे एक पेंटर की गंभीर हादसे में मौत हो गई। हम आपको बता दें कि भंसाली की फिल्मों के सेट बेहद भव्य होते हैं। मृतक मुकेश डाकिया सेट निर्माण कार्य से जुड़े थे। मीडियो रिपोर्ट की मानें, तो मुकेश करीब 5 से 7 फीट की ऊंचाई पर पेंटिंग कर रहे थे, तभी उनका पैर फिसला और वो धड़ाम से नीचे आ गए। चंूकि सेट पर एंबुलेंस का कोई इंतजाम नहीं था, लिहाजा मुकेश को तत्काल हॉस्पिटल भी नहीं ले जाया सका। इस बात से वर्कर्स बेहद गुस्से में हैं और मुकेश की मौत के लिए निर्माता-निर्देशक को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। वहीं फिल्म मेकर्स कह रहे हैं कि भला कोई 5 फीट की ऊंचाई से गिरकर मर सकता है। यूनियन के महासचिव गंगेश्वर श्रीवास्तव ने मेकर्स को आड़े हाथों लेते हुए उनके दावे में जरा भ्ज्ञी सच्चाई नहीं है, बल्कि वो इस हादसे की जिम्मेदारी लेने से बचने का बहाना ढूंढ़ रहे हैं, तो मुआवजा नहीं देना पड़े।