19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पद्मावती’ के सेट पर गंभीर हादसा, एक की मौत

संजय लीला भंसाली की कार्यशैली पर उठे सवाल...वर्कर्स यूनियन की ओर से भंसाली को मिल सकता है नोटिस...

2 min read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Dec 26, 2016

padmavati

padmavati

मुंबई। फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्में बहुत भव्य होती हैं। शूटिंग के लिए बड़े-बड़े सेट बनाए जाते हैं। महीने-महीने भर वर्कर्स काम में जुटे रहते हैं। भंसाली सेट पर हर काम पर भी पैनी नजर रखते हैं। उनकी इस आदत से फिल्म इंडस्ट्री का हर शख्स वाकिफ है, इसलिए उनके लिए जो वर्कर्स काम करते हैं, वह उसे बड़ी बरीकी से करते हैं। लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि संजय लीला भंसाली उनकी सुरक्षा के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं करते हैं। बताया जाता है कि फिल्म पद्मावती के सेट पर जो हादसा हुआ, जिसमें एक की मौत हो गई, वह भी घोर बदइंतजामी का नतीजा है।

गौरतलब है कि इन दिनों फिल्म पद्मावती की शूटिंग फिल्मसिटी स्टूडियो में चल रही है, जहां पेंटिंग कर रहे एक पेंटर की गंभीर हादसे में मौत हो गई। हम आपको बता दें कि भंसाली की फिल्मों के सेट बेहद भव्य होते हैं। मृतक मुकेश डाकिया सेट निर्माण कार्य से जुड़े थे। मीडियो रिपोर्ट की मानें, तो मुकेश करीब 5 से 7 फीट की ऊंचाई पर पेंटिंग कर रहे थे, तभी उनका पैर फिसला और वो धड़ाम से नीचे आ गए। चंूकि सेट पर एंबुलेंस का कोई इंतजाम नहीं था, लिहाजा मुकेश को तत्काल हॉस्पिटल भी नहीं ले जाया सका। इस बात से वर्कर्स बेहद गुस्से में हैं और मुकेश की मौत के लिए निर्माता-निर्देशक को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। वहीं फिल्म मेकर्स कह रहे हैं कि भला कोई 5 फीट की ऊंचाई से गिरकर मर सकता है। यूनियन के महासचिव गंगेश्वर श्रीवास्तव ने मेकर्स को आड़े हाथों लेते हुए उनके दावे में जरा भ्ज्ञी सच्चाई नहीं है, बल्कि वो इस हादसे की जिम्मेदारी लेने से बचने का बहाना ढूंढ़ रहे हैं, तो मुआवजा नहीं देना पड़े।


फिल्मकारों के रवैये से नाराज गंगेश्वर ने संजय लीला भंसाली को नोटिस भेजने का भी फैसला लिया है। इससे पहले भी संजय लीला भंसाली के सेट से वर्कर्स के शोषण संबंधी खबरें आती रही हैं। यह भी पता चला है कि जिस काम को 50 लोग कर सकते हैं, उस काम को भंसाली 30 लोगों से करवाते हैं। इतना ही नहीं उनके सेट पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं होते हैं। वहीं दूसरी ओर फिल्म की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने इस घटना पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा-मैं इस घटना से हैरान और दुखी हूं... उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।'



ये भी पढ़ें

image