22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज होगा कादर खान का अंतिम संस्कार, यहां रखी जाएगी बॉडी, जानिए पूरी डिटेल

अंत समय में पिता से नहीं मिल सके बेटे सरफराज

2 min read
Google source verification
kader khan

kader khan

नए साल का पहला दिन बॉलीवुड के लिए बुरी खबर लेकर आया। बता दें कि 31 दिसंबर की शाम को बॉलीवुड के महान अभिनेता कादर खान (Kader khan) का निधन हो गया था। कादर खान को घुटने की बीमारी के इलाज के लिए 2017 में कनाडा लाया गया था। तब से वे वहीं बेटे सरफराज के पास रह रहे थे। पिछले दिनों सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हेें टोरंटो के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उन्हें बाइपैप वेंटिलेटर पर रखा गया था। उनकी हालत काफी नाजुक थी। उनके दिमाग ने भी काम करना बंद कर दिया था। 31 दिसंबर शाम 6 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली (Kader khan death) और इस दुनिया के अलविदा कह गए।

आज होंगे सुपुर्द ए खाक:
कादर खान के आखिरी वक्त में उनके साथ परिवार मौजूद रहा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके पार्थिव शरीर को आज यानी बुधवार को कनाडा में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा। (Kader khan Funeral)

मस्जिद में रखी जाएगी बॉडी:
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुपुर्द-ए-ख़ाक करने से पहले उनके पार्थिव शरीर को मस्ज‍िद में रखा जाएगा, जहां नमाज और दूसरी आखिरी रस्में निभाई जाएंगी। बता दें कि कादर खान पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। बताया जाता है कि घुटनों की गलत सर्जरी की वजह से उनकी तकलीफें बढ़ गई थीं।

अंत समय में पिता से नहीं मिल सके बेटे सरफराज:
र‍िपोर्ट के मुताब‍िक कादर खान के बेटे सरफराज रव‍िवार को टोरंटो में अपनी मां के साथ पहुंचे थे। लेकिन उनका प‍िता से मिलना नहीं हो सका, क्योंकि तब तक कादर खान की तब‍ियत काफी ब‍िगड़ गई थी और वे कोमा में चले गए थे। कादर खान के बेटे सरफराज खान ने मंगलवार को प‍िता के न‍िधन की सूचना दी।