25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां के निधन से टूटे फेमस एक्टर, पोस्ट शेयर कर बयां किया दर्द

Actor Aastad Kale Mother Passed Away: फेमस एक्टर की मां का निधन हो गया है। ऐसे में उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है जिससे लोग उनके लिए संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं।  

less than 1 minute read
Google source verification
actor_aastad_kale_mother_passed_away.jpg

एक्टर ने मां के निधन पर किया भावुक पोस्ट

Actor Aastad Kale Mother Passed Away: नए साल पर सिनेमा जगत से एक बुरी खबर सामने आई है। जहां पूरी दुनिया नए साल के आगाज का जश्न मना रहे हैं। वहीं, अब एक मशहूर अभिनेता के घर मातम छा गया है। अपनी अदाकारी से सभी का दिल जीत चुके पॉपुलर मराठी एक्टर अस्ताद काले (Aastad Kale) की मां का निधन हो गया है। मां को खोने के बाद एक्टर पूरी तरह से टूट गए हैं। उन्होंने अपनी मां को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर छा गया है।

मां के लिए लिखा ये मैसेज
एक्टर अस्ताद काले ने अपने पोस्ट के जरिए बताया कि मां को खोने का गम कैसा होता है। उन्होंने मां सुनीता काले के लिए लिखा, ‘वो चली गईं। मां को खोने का दुख सबसे बड़ा होता है। जो कभी कम नहीं होता। बिना मां-बाप के जीना कितना मुश्किल है ये तो अब एक्टर की हालत देखकर ही समझ आ रहा है।

मां के ऐसे चले जाने से एक्टर पूरी तरह से टूट चुके हैं। उनके इस पोस्ट को देख अब फैंस भी उदास हो गए हैं। सभी लोग अब सोशल मीडिया पर एक्टर को हिम्मत देने का काम कर रहे हैं। इस पोस्ट पर फैंस ने एक्टर की मां को श्रद्धांजलि दी है और मुश्किल घड़ी में अस्ताद के लिए संवेदनाएं प्रकट की हैं। उम्मीद है कि इस मुश्किल वक्त में एक्टर को भगवान हिम्मत देंगे।