
अभिषेक बच्चन ने शेयर की गुरू की थ्रोबैक तस्वीर
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर लॉकडाउन के बीच जूनियर बी यानी कि अभिषेक बच्चन (Abishek Bachchan ) ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'गुरू' ( Guru ) को याद करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है। तस्वीर को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है ‘ये तस्वीर 2006 अक्टूबर की है। 'गुरू' फिल्म की शूटिंग मदुरई में हुई थी। फिल्म निर्देशक मणिरत्नम ( Mani Ratnam ) ने तय किया था कि फिल्म के गाने तेरे बिन की शूटिंग हमारे फोटोशूट के बाद करेंगे। वहीं गाने में मेरे बालों की लंबाई ज्यादा है क्योंकि ये लुक मेरी दूसरी फिल्म झूम बराबर झूम के लिए भी था।
View this post on InstagramA post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on
फिल्म 'गुरू' के लिए उन्होंने डायरेक्टर मणि रत्नम के लिए सेव कर लिया लेकिन बालों को नहीं काटा। इस पोस्ट में उन्होंने ये भी बताया कि वो उन्हें असिस्ट कर चुके हैं।बालों को छोटे दिखाने के लिए वो बालों में पिन लगाते थे।जिस वजह से उनके बाल छुचे लगते थे। ताकि अभिषेक का पूरा लुका गुरूकांत देसाई से पूरी तरह से मेल खाए।
ऐश्वर्या संग अभिषेक की तस्वीर के बारें मे बताया कि ये तस्वीर तब की है जब गुरू अपने फेमस डॉयलाग जब लोग तुम्हारे खिलाफ बोलने लगे, समझ लो तरक्की कर रहे हो बोलता है। इस सीन को लास्ट वक्त में फिल्म में डालने के लिए कहा गया था। इस सीन को शूट के लिए रात को गाने की शूटिंग की फिर अगले दिन इस सीन को शूट किया।
बता दें फिल्म गुरू धीरूभाई अंबानी की एक बायोग्राफी पर आधारित है। इस फिल्म में अभिषेक के अभिनय को खूब पसंद किया गया था। फिल्म गुरू में अभिषेक और ऐश्वर्या की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। दोनों की लव-स्टोरी भी गुरू के सेट से शुरू हुई। शूटिंग सेट पर ही अभिषेक ने ऐश्वर्या को अपने दिल की बात कही और शादी के लिए प्रपोज किया। इस फिल्म के बाद ही अभिषेक और ऐश शादी के बंधन में बंध गए थे। बता दें अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) और जया बच्चन ( Jaya Bachchan ) भी सुपरहिट फिल्म जंजीर के बाद ही शादी के बंधन में बंध थे।
Published on:
20 Apr 2020 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
